Home Featured आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में अबतक 12 प्राथमिकी दर्ज
March 25, 2019

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में अबतक 12 प्राथमिकी दर्ज

दरभंगा कार्यालय :- लोकसभा आम निर्वाचन 2019 की तिथि की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मामले में दरभंगा जिला में अब तक 12 प्राथमिकियां दर्ज की गई है। इसमें ज्यादातर मामले लाउडस्पीकर एक्ट, 1955 के उल्लंघन से जुड़े है। लाउडस्पीकर एक्ट उल्लंघन मामलें में सुनिल मुखिया/शंकर झा, अज्ञात वाहन मालिक/चालक, अज्ञात डी.जे. मालिक, रतन मुखिया/राजू सहनी, रंजीत दास एवं 13 अन्य, शाहिल साउंड, सोनू कुमार भगत एवं सुरेन्द्र कुमार महतो के नाम शामिल है। वहीं वाहनों के दुरूपोग एवं सड़क किनारे के फ्लैक्स/बैनर को नहीं हटाने के मामले में 3 एफ.आई.आर. दर्ज किये गये है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…