Home Featured 12वें मीडिया कप का हुआ शानदार आगाज, 29 मार्च को वेब मीडिया का पहला मैच।
March 27, 2019

12वें मीडिया कप का हुआ शानदार आगाज, 29 मार्च को वेब मीडिया का पहला मैच।

दरभंगा: मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में 12वें प्रमंडल स्तरीय मीडिया कप क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम ने किया। मौके पर समारोह में उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका अहम है। इसे लोकतंत्र का चौथा खंभा के रूप में जाना जाता है। छोटी-छोटी सी खबरों पर पैनी रखने वाले मीडिया के साथियों द्वारा इस स्तर का आयोजन सुखद अनुभूति देने वाला है। इससे खेल की गतिविधि को विस्तार मिलेगा। खेल के जीवन में अहमियत को रेखांकित करते हुए डीएम ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को खेलना चाहिए। इससे तन-मन दोनों स्वस्थ रहता है। नित्य कर्म से कम एक घंटा खेलने वाले बांकी के 23 घंटे खुद को तरोताजा महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को उजागर कर मूल रूप से मीडिया प्रशासन तक जानकारी पहुंचाने का सफल प्रयास करते हैं। वहीं बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी बाबूराम ने कहा कि खबरों के पीछे रात-दिन भागनेवाले इस प्रतियोगिता में जिस संजीदगी से जुटे हैं, वह उत्साहवर्द्धक ही नहीं, बल्कि दूसरों को प्रेरित करनेवाला भी है। पुलिस प्रशासन से कम दवाब मीडिया कर्मियों पर भी नहीं होता। समारोह की अध्यक्षता करते हुए लनामिवि के खेल पदाधिकारी डॉ. अजयनाथ झा ने कहा कि खेल के क्षेत्र में यह क्षेत्र काफी आगे रहा है। विवि स्तर से इसके लिए समय-समय पर आयोजन होता रहता है। इसके बाद डीएम ने बैटिंग तथा एसएसपी ने बॉलिंग कर विधिवत टुर्नामेंट का उद्घाटन किया।
इसके बाद उद्घाटन मैच हिंदुस्तान एवं इनसाइट मिथिला के बीच खेला गया जहां इनसाइट मिथिला की टीम ने हिंदुस्तान की टीम को 34 से हरा दिया। अब 28 मार्च को अगला मैच सुबह साढ़े सात बजे से लोकल इलेक्ट्रॉनिक एवं नेशनल मीडिया के बीच होगा। फाइनल 5 अप्रैल को खेला जाएगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…