Home Featured कप्तान प्रवीण बबलू की तूफानी पारी की बदौलत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने नेशनल मीडिया को हराया।
March 28, 2019

कप्तान प्रवीण बबलू की तूफानी पारी की बदौलत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने नेशनल मीडिया को हराया।

दरभंगा: मीडिया कप की निर्वत्तमान चैंपियन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश ने कप्तान प्रवीण बबलू के तूफानी 63 रनों एवं उपकप्तान अमित कुमार के नाबाद 59 रनों की बदौलत गुरुवार को डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में खेले ये दूसरे लीग मुकाबले में कप्तान 90 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर नेशनल की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कप्तान प्रवीण बबलू तथा अमित कुमार ने शानदार शुरूआत दिलाते हुए अर्द्ध शतक जमाये। प्रवीण बबलू ने 10 चौकों की मदद से जहां 63 रन बनाये, वहीं अमित ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली। इसके अलावा धीरज 25, कुमार रोशन 13 तथा प्रशांत के 12 रनों की ताबड़तोड़ पारी के सहारे तीन विकेट पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया। नेशनल की ओर से गेंदबाज इम्तियाज, विपिन व गिरीश को एक-एक सफलता मिली। जवाब में उतरी नेशनल टीम के कप्तान ने तेज शुरूआत दिलायी। उन्होंने 23 गेंदों में धुआंधार 44 रन बनाये, लेकिन उनके आउट होते ही टीम ताश के पत्ते की तरह ढह गयी। 16.2 ओवरों में मात्र 99 रनों पर पूरी टीम पवेलियन लौट गयी। इस तरह 90 रनों से नेशनल को पराजित कर दिया. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओर से धीरज ने सबसे अधिक चार विकेट झटके। वहीं प्रवीण बबलू व कुमार रोशन ने दो-दो तथा रमापति ने एक खिलाड़ी को आउट किया। मालूम हो कि शुक्रवार को टूर्नामेंट का तीसरा लीग प्रभात खबर बनाम मधुबनी प्रेस एलेवन तथा चौथा लीग रेस्ट ऑफ मीडिया एकादश बनाम वेब मीडिया एकादश होगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…