Home Featured शुरू हुआ नामांकन, पहले ही दिन एक प्रत्याशी के नामांकन से खुला खाता।
April 2, 2019

शुरू हुआ नामांकन, पहले ही दिन एक प्रत्याशी के नामांकन से खुला खाता।

दरभंगा: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। पहले दिन एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ। निर्वाची अधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के समक्ष मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा के सरोज कुमार चौधरी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। उन्होंने तीन सेटों में पर्चा भरा। नामांकन के दौरान सहायक निर्वाची अधिकारी अभिनव भास्कर ने भी नामांकन पर्चे की जांच की। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: कलेक्ट्रेट के बाहर और भीतरी भाग में दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की व्यवस्था नौ स्थानों पर देखी गयी। कई सीसीटीवी कैमरा लगे: नामांकन कक्ष के भीतर और बाहर दो-दो कैमरा के साथ ही लहेरियासराय टाव चौक तथा आयुक्त कार्यालय के निकट भी एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। टावर चौक से लेकर आयुक्त कार्यालय के दोनों ओर की चाय, सत्तु, फल, बीज, फूल पौधों की दुकानें हटा दिये गये थे। बैरिकेटिंग होकर मोटरसाइकिल वालों को भी जाने नहीं दिया गया।
चार ने राशि जमा की: दो दिनों में चार प्रत्याशियों ने नामांक़न राशि जमा कर नाजिर रसीद (एनआर) कटाया। मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर, युवा क्रांतिकारी पार्टी के इश्तयाक अहमद, पंकज कुमार सिंह ने नामांकन पत्र खरीदा। इससे पहले सरोज कुमार चौधरी ने राशि जमा किया था। सभी ने चार-चार सेट पर्चा प्राप्त किया। अलग बैंक खाता जरूरी: प्रत्याशी को अलग बैंक खाता अपने नाम या एजेंट के नाम से खोलना आवश्यक है। इसके माध्यम से नामांकन से लेकर मतगणना तक खर्च आदि का ब्यौरा रहेगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…