Home Featured लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर 258 भेद्य टोले चिन्ह्ति।
April 3, 2019

लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर 258 भेद्य टोले चिन्ह्ति।

दरभंगा: लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गैर-कानूनी गतिविधियों में सलिप्त/आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
थाना एवं एफ.एस.टी./एस.एस.टी. के द्वारा वाहनों की सघनता से जाँच कर गैर-कानूनी आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है। वाहनों की जाँच में वाहन मालिकों से अबतक 31 लाख 87 हजार 100 रूपया वसूली हुई है। वहीं पुलिस के द्वारा 21,132 लीटर शराब जब्त की गई है। आपराधिक प्रवृत्ति के 7087 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारंट निर्गत किया गया है। कुल 14,920 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, जिसमें से 3049 व्यक्तियों से बंध पत्र भरवाया गया है। कुल 258 भेद्द टोले की पहचान हुई है। वहीं 884 व्यक्ति ऐसे चिन्ह्ति किये गए हैं जिसके द्वारा गड़बड़ी फैलायी जाने की आशंका है। इसमें से 875 के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्रधारकों के 983 शस्त्रों का सत्यापन किया गया। जिसमें से 117 शस्त्र शस्त्रधारकों से जमा करा लिया गया है। वहीं 62 शस्त्रधारको के अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया गया है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…