Home Featured गोपालजी ठाकुर ने किया नामांकन, बैंक खाते में मात्र 51 हजार और कोई मुकदमा नही।
April 5, 2019

गोपालजी ठाकुर ने किया नामांकन, बैंक खाते में मात्र 51 हजार और कोई मुकदमा नही।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी।
दरभंगा : भाजपा प्रत्याशी के रूप में गोपालजी ठाकुर ने आज दरभंगा संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। कार्यक्रम की शुरूआत उन्होंने मनोकामना मंदिर व श्यामा मंदिर में पूजा-अर्चना से की। जिसके बाद उन्होंने रोड शो किया। वहां से कर्पूरी चौक स्थित चुनावी सभा स्थल पर पहुंचे और वहां से समाहरणालय पहुंच कर नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मिथिला के सर्वांगीन विकास ही मेरा लक्ष्य होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि सबका साथ सबका विकास यही लक्ष्य है। उन्होंने इस दौरान एम्स, वायुसेवा और सुपर स्पेस्लिटी अस्पताल की चर्चा की। नामांकन के साथ दिए गये घोषणा पत्र से स्पष्ट हुआ कि श्री ठाकुर के बैंक अकाउंट में मात्र 51 हजार रूपये हैं और उन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। यहां तक कि उनके विरूद्ध प्राथमिकी तक दर्ज नहीं है। वहीं दूसरी ओर श्री ठाकुर राजनीतिक जीवन का सवाल है, तो शुरूआत उन्होंने गांव के प्राथमिक साख सहयोग समिति के अध्यक्ष के साथ शुरू की और फिर बिरौल के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बने और उसके बाद उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में कार्य किया। इसके बाद वे बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गये। वर्तमान में वे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष का पद संभाले हुए हैं। इन दौरान वे कई लोकसभा क्षेत्र के पार्टी की ओर से प्रभारी बनाये गये। जहां तक लोकसभा चुनाव की बात है, तो पहली बार वे भाजपा के प्रत्याशी के रूप में आज नामांकन दाखिल किया है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…