Home Featured राहगीरों को लूटने वाले गिरोह के पर्दाफाश का पुलिस ने किया दावा, 99 हजार नगद एवं 9 किलो चांदी बरामद।
April 5, 2019

राहगीरों को लूटने वाले गिरोह के पर्दाफाश का पुलिस ने किया दावा, 99 हजार नगद एवं 9 किलो चांदी बरामद।

दरभंगा: दरभंगा पुलिस ने राहगीरों को लूटने वाले एक गिरोह का पदार्फाश करते हुए उसके सरगना को गिरफ्तार करने का दावा किया है। उसके पास से 99000 नगद, 9 किलो चांदी, 9 मोबाइल बरामद किया है।
ज्ञात हो कि नगर थाने क्षेत्र के लालबाग प्रधान डाकघर के पास मंगलवार की देर रात बाइक सवार दो राहगीरों को पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उदभेदन कर दिया। लूटे गए मोबाइल के साथ एक शातिर को पुलिस ने दबोच लिया है। लहेरियासराय थाने क्षेत्र के नाका नं. 6 स्थित रहमगंज मुहल्ला में नगर एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापमारी की और शातिर बदमाश विष्णु गिरी को गिरफ्तार कर लिया। वह मनोज भारती का पुत्र है। उसके घर से पुलिस ने चोरी के 9 मोबाइल बरामद किया है। साथ में एक तेज धार वाला चाकू भी शामिल है। वहीं उसके निशानदेही पर उसके घर के सामने वाले घर से पुलिस ने 9 किलो चांदी का सामान बरामद किया है। हालांकि उसका चाचा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। नगर एसपी ने बताया कि उसके घर से चांदी की तीन ईंट, काफी मात्रा में चांदी के सिक्के और 99 हजार रुपये नगद राशि मिले हैं। जिसकी जांच की जा रही है। इस संबंध में बताया जाता है कि बैंक लोन दिलाने में भी इस गिरोह का हाथ रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है कि पूरा परिवार गिरोह बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे। इसकी जांच की जा रही है, लेकिन लूट मोबाइल बरामद होने से यह स्पष्ट हो गया है कि शहर में आए दिन घट रहे घटना को यही लोग बाइकर्स गैंग के माध्यम से अंजाम दे रहे थे। फिलहाल, पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि पूरे परिवार के लोग फरार है। उसके चाचा को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पकड़े गए शातिर को जेल भेज दिया गया है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…