Home Featured आईजी ने मतदाताओं से किया भयमुक्त होकर मतदान करने का आह्वान।
April 5, 2019

आईजी ने मतदाताओं से किया भयमुक्त होकर मतदान करने का आह्वान।

दरभंगा: लोकसभा चुनाव को देखते हुए आइजी ने प्रक्षेत्र के सभी एसपी को असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपितों और शातिर अपराधियों का गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसका फलाफल है कि इस सप्ताह 10 जिलों में 6403 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। दस जिलों में 60 मुख्य आरोपितों सहित 1437 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आइजी ने मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने का आह्वान किया है। कहा है कि मतदाताओं को डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस प्रशासन उनके साथ है। उन्होंने बताया कि दरभंगा जिले में 294, मधुबनी में 200, समस्तीपुर में 195, सहरसा में 100, सुपौल में 289, मधेपुरा 130, पूर्णिया में 57, कटिहार में 155, किशनगंज में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रक्षेत्र में 14 आ‌र्म्स सहित 24 जिदा कारतूस बरामद किया गया है। इसके अलावा 491 वाहनों को भी जब्त किया गया। सघन चेकिग अभियान का ही नतिजा है कि दरभंगा जिले में तीन लाख 63 हजार, मधुबनी में दो लाख 50 हजार, समस्तीपुर में दो लाख 83 हजार, सहरसा में 30 हजार, सुपौल में एक लाख 25 हजार, मधेपुरा में 1259, पूर्णिया में चार लाख 73 हजार, कटिहार में एक लाख 26 हजार, किशनगंज में तीन लाख 98 हजार जुर्माने के तौर पर राशि वसूले गए।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…