Home Featured अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न, बच्चा राय अध्यक्ष एवं अमित कुमार बने महासचिव।
April 5, 2019

अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न, बच्चा राय अध्यक्ष एवं अमित कुमार बने महासचिव।

दरभंगा: बेनीपुर व्यवहार न्यायालय प्रांगण में शुक्रवार को भारी गहमागहमी के बीच अधिवक्ता संघ का चुनाव हुआ। चुनाव व मतगणना के बाद पटना बार एसोसिएशन व दरभंगा बार एसोसिएशन से चुनाव पर्यवेक्षक के रुप मे आए रोहित कुमार, कृष्ण कुमार मिश्र एवं चुनाव पदाधिकारी बैद्यनाथ झा ने संयुक्त रुप से परिणाम की घोषणा करते हुए बताया की अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बच्चा राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामचंद्र यादव को 40 वोट से पराजित कर जीत हासिल की। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बच्चा राय को 84 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रामचंद्र यादव को 44 मत मिले। तीसरे स्थान पर उम्मीदवार अब्दुल राजिक को 23 मत प्राप्त हुए। बताया की महासचिव पद के उम्मीदवार अमित कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमरेश झा को 70 वोट से पराजित कर जीत हासिल की। अमित कुमार को 103 मत प्राप्त हुए, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी अमरेश झा को 33 मत मिले। सहायक सचिव पद के उम्मीदवार रामकुमार झा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुधीर कुमार को 59 वोट से पराजित कर जीत हासिल किया। रामकुमार झा को 105 मत प्राप्त हुए, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी सुधीर कुमार को मात्र 46 मतों से संतोष करना पडा। संघ के संयुक्त सचिव प्रथम पद के उम्मीदवार विनोद कुमार मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शंभु कुमार ठाकुर को 71 वोट से पराजित कर जीत हासिल किया। विनोद कुमार मिश्र को 111 मत प्राप्त हुए, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी शंभु कुमार ठाकुर को 40 मत मिले। कुल 164 वोटरों में 152 वोटरों ने मतदान किया। मतगणना के दौरान 151 वोट वैध पाए गए व एक वोट को अवैध घोषित किया गया। बाकी बचे पदों पर नामांकन किए उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। इधर, जीत की खुशी अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष एवं महासचिव को माला पहनाकर व गुलाल लगाकर किया। अध्यक्ष व सचिव ने इस अवसर पर कहा की वे हमेशा बेनीपुर अधिवक्ता संघ के हित में कार्य करेगें। सभी अधिवक्ताओं को एक साथ लेकर बेनीपुर व्यवहार न्यायालय में न्यायिक कार्यों का निष्पादन करवाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…