Home Featured मैथिली अभियानक एक डेग” नामक शृंखलाबद्ध मैथिली हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का शुभारंभ
April 6, 2019

मैथिली अभियानक एक डेग” नामक शृंखलाबद्ध मैथिली हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का शुभारंभ

दरभंगा कार्यालय:- शनिवार को दरभंगा ज़िले के कोर्थु ग्राम के कारु बाबा स्थान में किया गया। यह आयोजन मैथिली के प्रख्यात गीतकार तथा भारत निर्वाचन आयोग के दरभंगा जिला आइकॉन मणिकांत झा के संयोजन में पिछले कई वर्षों से वासंती नवरात्र के दौरान किया जा रहा है, जो अबतक मिथिला क्षेत्र के दर्जनों गाँव मे आयोजित हो चुका है।आज के कार्यक्रम का शुभारंभ कंचन पाठक के  मंगलाचरण से हुआ। पंडित विष्णुदेव झा विकल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित कवियों को मिथिला की परंपरा अनुसार पाग दोपटा माला आदि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में आकाशवाणी के कलाकार दीपक कुमार झा ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए माणिकांत झा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग मतदाता जागरुकता के लिए कई कार्यक्रम चला रहा है इसी क्रम में इस बार के इस आकर्षक कवि सम्मेलन का थीम रखा गया”मतदाता जागरुकता”।इस अवसर पर मणिकांत झा ने मंच से अपने उद्बोधन में मतदाताओं से अनुरोध किया कि प्रत्येक नागरिक 29 अप्रैल को अपना मतदान अवश्य करें एवं अपने अधिकार के महत्व को समझें। कार्यक्रम में आदर्श ज्ञान निकेतन विद्यालय के बच्चों नें मतदाता जागरुकता पर्चा अपने हाथ में लेकर वहाँ उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति उत्प्रेरित किया। मंच संचालन मैथिली हास्य वयंग्य के प्रख्यात कवि डा. जय प्रकाश चौधरी” जनक “अपने निराले अंदाज में किया। वहीं मुख्य अतिथि शंभु नाथ मिश्र थे। कवियों में संजीव मिश्र, कौशलेश चौधरी, शारदानंद सिंह आदि थे। धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मी यादव ने किया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…