Home Featured दरभंगा जिला में 2755 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान
April 6, 2019

दरभंगा जिला में 2755 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान

दरभंगा कार्यालय:-लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर दरभंगा जिले में कुल 2755 मतदन केन्द्र बनाये गए हैं जो कि कुल 1677 भवनों में अवस्थित है। इसमें दरभंगा जिला के 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 1664 मतदान केन्द्र, 23-समस्तीपुर (अ0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 494 मतदान केन्द्र एवं 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 597 मतदान केन्द्र शामिल है।
14 -दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत 06 विधान सभा क्षेत्र पड़ता है। जिसमें 79 – गौड़ाबौराम में मतदान केन्द्र 248, भवन 145 है।
80 – बेनीपुर में मतदान केन्द्र 283, भवन 178 है।
81 – अलीनगर में मतदान केन्द्र 269, भवन 155 है।
82 – दरभंगा में मतदान केन्द्र 277, भवन 177 है।
83 – दरभंगा में मतदान केन्द्र 294, भवन 153 है।
85 – बहादुरपुर में मतदान केन्द्र 293, भवन 187 है।
वहीं 23 -समस्तीपुर(अ0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत दरभंगा जिले के 02 विधान सभा क्षेत्र पड़ता है। जिसमें
78 – कुशेश्वरस्थान में मतदान केन्द्र 248, भवन 139 है।
84 – हायाघाट में मतदान केन्द्र 246, भवन 150 है।
तथा 06 -मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत दरभंगा जिले के 02 विधान सभा क्षेत्र पड़ता है। जिसमें
86 – केवटी में मतदान केन्द्र 294, भवन 203 है।
87 – जाले में मतदान केन्द्र 303, भवन 190 है।
दरभंगा जिले में कुल 2694078 मतदाता पंजीकृत हैं जिसमें 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत कुल 1644671 मतदाता शामिल है। वहीं 23-समस्तीपुर में 577549 एवं 06-मधुबनी में 471858 मतदाता है। जो कि लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 में अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…