Home Featured हाई टेंशन तार की चपेट में आकर चाय दुकानदार की मौत।
April 7, 2019

हाई टेंशन तार की चपेट में आकर चाय दुकानदार की मौत।

दरभंगा कार्यालय:- जिले के जाले प्रखंड की सहसपुर पंचायत के घोघराहा चौक पर रविवार की सुबह करंट लगने से चालीस वर्षीय चाय दुकानदार गोनौर दास की मौत हो गई। वह सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के रामपुर पचासी गांव निवासी स्व. सीतारामदास का पुत्र था। वह घोघराहा चौक पर गणेश होटल के बगल में पुपरी निवासी नबोद दास की जमीन में छोटी सी दुकान बनाकर चाय बेचता था। ग्रामीणों के अनुसार छह अप्रैल को आई आंधी में दुकान की छत उड़ गई थी। रविवार की सुबह बारिश के क्रम में दुकान की छत चूने लगी। दुकान में बैठे लोगों ने जब इसकी शिकायत की तो गोनौर एस्बेस्टस को ठीक करने के लिए छत पर चढ़ा। वहां पर पहले ही से बिजली का हाईटेंशन तार झूल रहा था। देखते ही देखते वह झूलते हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। उसके गर्दन में करंट लगा। उसे लोग इलाज के लिए तो पुपरी स्थित रेफरल अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने घोघराहा चौक के अतरबेल- जाले घोघराहा एसएच 97 और सीतामढ़ी- पुपरी- रहिका एसएच 52 को  बांस बल्ला से घेरटर जाम कर दिया। लोग बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। लोगों को समझाने बुझाने के लिए हरदिया और सहसपुर पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि लगे हुए थे। पुपरी और जाले थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी।
गोनौर को तीन लड़का और दो लड़की है। गोनौर चाय दुकान चलाकर ही अपने पूरे परिवार का  परवरिश कर रहा था। बारह मई को गोनौर की बड़ी पुत्री की शादी होने वाली थी और आठ अप्रैल को तिलक फलदान था। पूरा परिवार इस मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी में जुटा था। अब उस परिवार में मांगलिक कार्यक्रम कैसे होगा, यह एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। यही सोच सोच कर उसके परिजन एवं शुभचिंतक परेशान थे। मृतक की पत्नी बबीता देवी दहाड़े मारकर रो रहे थी। आसपास के लोग उसे ढ़ाढ़स बंधाने में लगे हुए थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…