Home Featured जानकी एक्सप्रेस से लायी जा रही शराब की खेप के साथ आरपीएफ ने एक को किया गिरफ्तार।
April 7, 2019

जानकी एक्सप्रेस से लायी जा रही शराब की खेप के साथ आरपीएफ ने एक को किया गिरफ्तार।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी।

दरभंगा; दरभंगा स्टेशन पर रविवार को चलाए गए चेकिग अभियान में आरपीएफ ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। कारोबारी नेपाल से शराब की खेप जयनगर-मनियारी वाया दरभंगा जाने वाली जानकी एक्सप्रेस से ला रहा था। लेकिन, इसकी भनक आरपीएफ को मिल गई। जवानों ने बोगियों में शराब और कारोबारियों की तलाशी ली। इस बीच बोगी से जूट का दो बोरा मिला। जब यात्रियों से पूछताछ की गई तो एक यात्री ने बोरा पर अपना दावा किया। कहा कि खोलकर देख लें। इसके अंदर खीरा है। लेकिन, पुलिस को उसके बातों पर शक हुआ और बोरा को खोलकर चेक किया। इसमें बोरा के अंदर से ऊपर से खीरा तो जरूर पाया गया लेकिन, अंदर से शराब की बोतलें पाई गई। इसके बाद कारोबारी को दबोच लिया गया। गिरफ्त में आए रामचंद्र सहनी बहेड़ा थाने क्षेत्र के जगहटा गांव निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने गांव में शराब का कारोबार करता है। नेपाल से हर सप्ताह वह शराब की खेप स्वयं

लेकर आता है। दोनों बोरा से शराब की 111 बोतलें पाई गई । इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि कारोबारी और जब्त शराब का जीआरपी के हवाले कर दिया गया। छापेमारी में सब इंस्पेक्टर जवाहर लाल सहित कई अधिकारी शामिल थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…