Home Featured मुकेश सहनी ने जमानत याचिका के साथ न्यायालय में किया आत्मसमर्पण, मिली जमानत।
April 8, 2019

मुकेश सहनी ने जमानत याचिका के साथ न्यायालय में किया आत्मसमर्पण, मिली जमानत।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी।

दरभंगा: बिहार के खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान चुनाव में वीआईपी पार्टी से महागठबंधन के प्रत्याशी मुकेश सहनी ने सोमवार को दरभंगा व्यवहार न्यायालय में जमानत याचिका के साथ आत्मसमर्पण किया। दरभंगा के प्रथम एसीजेएम आशुतोष खेतान की अदालत ने याचिका पर सुनवाई के बाद पांच -पांच हजार का दो जमानत बंध पत्र स्वीकार कर उसे जमानत पर मुक्त कर दिया।
ज्ञात हो कि अदालत ने आरोपी मुकेश सहनी का बंधपत्र खण्डित करने के बाद गत 4 अप्रैल को अभियुक्त के विरुद्ध गैरजमानतीय गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया था। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप में आदर्श आचार संहिता के प्रभारी दण्डाधिकारी शैलेन्द्र कुमार झा ने वर्ष 2014 में विश्वविद्यालय थाना काण्ड संख्या 69/2014 दर्ज कराया था। आरोप है कि बेला मोड़ स्थित श्यामा रेजीडेंसी स्थित सहनी समाज कल्याण संस्था का अध्यक्ष मुकेश सहनी जातिगत भावना भड़काकर एक दल विशेष के लिए मतदान के लिए वोटरों को उत्प्रेरित किया था। इसी मामले में कोर्ट ने उनका बेल बाउंड खारिज कर गिरफ्तारी वारंट निर्गत कर रखा था। जिसकी सूचना पाकर जमानत याचिका के साथ कोर्ट में हाजिर हुए।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…