Home Featured बिना खेत के खेती कर मशरूम से महिलाएं भी कर सकती हैं अच्छी आमदनी: वन्दना।
April 11, 2019

बिना खेत के खेती कर मशरूम से महिलाएं भी कर सकती हैं अच्छी आमदनी: वन्दना।

दरभंगा: मशरूम का उत्पादन आज रोजगार में भी एक बड़ा सहयोग बनता जा रहा है। खासकर महिलाओं केलिए बिना खेत के घर मे खेती करके मशरूम उत्पादन आमदनी का एक अच्छा जरिया बनता जा रहा। सामान्य खेती की अपेक्षा मशरूम की खेती कर तीन गुनी आय तक कमायी जा सकती है।
उपरोक्त बातें मशरूम किसान के रूप में प्रसिद्ध हो चुकी बन्दना झा ने गुरुवार को बहादुरपुर स्थित सेंट स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र दरभंगा द्वारा 26 प्रतिभागियों को दस दिवसीय निशुल्क मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण समाप्ति उपरांत सर्टिफिकेट वितरण के दौरान कहीं। इस प्रशिक्षण में बतौर प्रशिक्षिका बन्दना झा प्रशिक्षुओं को ओएस्टर, बटन व रोस्टर मशरूम उत्पादन एवं उपयोग विधि के गुर सिखाए।
इस अवसर पर केंद्र निदेशक बंशीधर झा ने इसे अल्प लागत और कम समय मे अच्छी आय का साधन के साथ साथ स्वास्थ्य की दृष्टि से भी हितकारी बताया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण के उपरांत संस्था द्वारा दो वर्ष तक फॉलोअप एवं हैंड होल्डिंग भी किया जाता है।
प्रशिक्षण के दौरान फेकल्टी मनीष गुप्ता ने मार्केटिंग, बैंकिंग एवं उद्यमिता की ट्रेनिंग भी दी।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…