Home Featured डीएम-एसएसपी ने जुलूस ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को कुशलता का पाठ पढ़ाया।
April 13, 2019

डीएम-एसएसपी ने जुलूस ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को कुशलता का पाठ पढ़ाया।

दरभंगा: रामनवमी पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शनिवार की सुबह समाहरणालय सभागार में डीएम त्याग राजन एसएम और एसएसपी बाबू राम ने बैठक कर जुलूस ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को कुशलता का पाठ पढ़ाया गया। इसमें विधि व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारी व जवानों को पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहने और जुलूस पर नियंत्रण करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने सभी को जुलूस प्रारंभ होने से पहले निर्धारित स्थल पर उपस्थित होने आदेश दिया गया। साथ ही जुलूस समाप्त के बाद ही ड्यूटी से हटने को कहा गया। विगत वर्षों में घटित अप्रिय घटनाओं को देखते हुए पूरी सतर्कता एवं चौकसी बरतने को कहा गया। इसलिए जुलूस निकलने के मार्गों का पहले से निरीक्षण करने को कहा। अगर रास्ते में कही संदेहास्पद सामग्री दिखाई दे उसे कब्जे में लेकर सुरक्षित डिस्पोजल कराने को कहा गया। भीड़ में अगर असामाजिक तत्व किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करता है तो उसके विरुद्ध सख्ती से पेश आने को कहा गया। लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। कहा गया कि सीसीटीवी और वीडियोग्राफी के माध्यम से पूरे शहर पर पैनी नजर रखी जा रही है, इसका एहसास लोगों को कराना कि उन पर प्रशासन की कड़ी नजर है। अधिकारी भी कैमरे की जद में रहेंगे। अगर यह पता चलेगा कि अखाड़े के अध्यक्ष/सचिव से समन्वय बनाने को कहा गया। ताकि, सरलता के साथ भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। जुलूस व झांकी में धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचे इस पर नजर रखने को कहा गया। भीड़ में नारेबाजी करने, अश्लील गाना बजाने/डीजे बजाने आदि पर रोक लगाने का आदेश दिया गया। बैठक में सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, सदर एसडीओ राकेश कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, नगर आयुक्त डॉ. रविद्र नाथ सहित सभी दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…