Home Featured अभ्यर्थियों की मौजूदगी में किया गया ईवीएम का द्वितीय रैण्डमाइजेशन।
April 14, 2019

अभ्यर्थियों की मौजूदगी में किया गया ईवीएम का द्वितीय रैण्डमाइजेशन।

दरभंगा कार्यालय: लोकसभा आम निर्वाचन, 2019 हेतु 14, दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में प्रयुक्त किये जाने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का रविवार को सभा कक्ष में द्वितीय रैण्डमाइजेशन किया गया। ज्ञातव्य हो कि 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। जिसमें कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1664 है। 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 29 अप्रैल 2019 को मतदान होगा। इस मतदान में कुल बी.यू./ सी.यू. 1664 तथा 1664 वीवीपैट मशीन का उपयोग किया जायेगा।
भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार निष्पक्ष चुनाव हेतु मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों की एवं ईवीएम/वीवीपैट मशीन का रैण्डमली चयन किया जाता है। चयन की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।
निर्वाचन के सभी कार्यो की जानकारी संबंधित अभ्यथियों को दी जा रही है। इसी कड़ी में आज दरभंगा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों अथवा उनके अभिकर्ताओं के मौजूदगी में ईवीएम एवं वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन किया गया और रैण्डमाइजेशन का काॅपी भी सभी अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया।
ईवीएम के रैण्डमाइजेशन कार्य पर संबंधित सभी अभ्यर्थियों द्वारा अपनी सहमति व्यक्त किया गया। ईवीएम/वीवीपैट का रैण्डमाइजेशन डी.आई.ओ. दरभंगा राजीव कुमार झा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक रूपवंत सिंह, निर्वाची पदाधिकारी डाॅ. त्यागराजन एस.एम., अपर समाहर्ता, दरभंगा, नोडल पदाधिकारी ईवीएम, वसीम अहमद, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…