Home Featured मतदान दिवस एवं एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में राजनैतिक विज्ञापन पर रोक।
April 15, 2019

मतदान दिवस एवं एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में राजनैतिक विज्ञापन पर रोक।

दरभंगा कार्यालय :- लोकसभा आम निर्वाचन, 2019 दरभंगा हेतु जिला में 29 अप्रैल एवं 06 मई को मतदान होने हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निदेश दिया गया है कि राजनैतिक दल या अभ्यर्थी या कोई अन्य संगठन या उनके प्रतिनिधि द्वारा मतदान की तिथि एवं उसके एक दिन पहले राजनैतिक प्रकृत्ति के विज्ञापनों का राज्य स्तरीय/जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति (एम.सी.एम.सी.) द्वारा पूर्व प्रमाणीकरण (Pre Certification) नहीं कराये जाने पर प्रिंट मीडिया में उसका प्रसारण करने पर रोक रहेगी।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अगाह किया गया है कि इसका उल्लंघन किये जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…