Home Featured निःशक्त मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर ग्रीन चैनल की सुविधा।
April 15, 2019

निःशक्त मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर ग्रीन चैनल की सुविधा।

दरभंगा कार्यालय:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर निःशक्त (PwDs) मतदाताओं की सहायता हेतु मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएँ विकसित की गई है।
इसमें मतदान केन्द्रो पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा (AMF) यथा – रैंप, पेयजल, रोशनी, शेड, व्हील चेयर आदि की व्यवस्था शामिल है। नेत्रहीन मतदाताआें की सुविधा हेतु ब्रेललिपि में डमी बैलेट पेपर की व्यवस्था रहेगी। इन्हें मतदान करने हेतु किसी वयस्क व्यक्ति का सहयोग प्राप्त करने की सुविधा होगी।
निःशक्त मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर ग्रीन चैनल की सुविधा रहेगी यानि PwDs मतदाताआें को लाईन में नही खड़े होना पड़ेगा। उन्हें सीधे मतदान कक्ष तक ले जाया जायेगा। निःशक्त मतदाताओं की सुविधा हेतु सभी मतदान केन्द्र भू-तल (Ground Floor) पर ही अवस्थित हैं।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…