Home Featured वाहन भाड़ा कर नशाखुरानी एवं हत्या करके लूट लेने वाले गिरोह के उदभेदन का पुलिस ने किया दावा।
April 15, 2019

वाहन भाड़ा कर नशाखुरानी एवं हत्या करके लूट लेने वाले गिरोह के उदभेदन का पुलिस ने किया दावा।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: सोमवार को नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता आयोजित एक बड़े लुटेरे गैंग के उदभेदन का दावा किया है। दी गयी जानकारी के अनुसार बिरौल थाना क्षेत्र के हाटी गांव से 16 मार्च को स्कॉर्पियो बुक करा रास्ते में चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर वाहन लूटने के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर वाहन लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है। वाहन लूट मामले में गिरफ्तार बिरौल थाना क्षेत्र का बैक निवासी स्व. नूर आलम का बेटा मो. इस्लाम उर्फ असलम गिरोह का सरगना है। वर्ष 2015 में गया में जेल में रहने के दौरान उसकी जान-पहचान वाहन लुटेरा गिरोह के शातिरों से हुई थी। जेल से छूटने के बाद वह गया और अन्य जिलों के अपराधियों से सांठ-गांठ कर वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। सिटी एसपी योगन्द्र कुमार ने सोमवार को कहा कि स्कॉर्पियो लूट के मामले में मो. इस्लाम के अलावा गया जिले के बेलांगज थाना क्षेत्र के कजनपुर निवासी अवधेश सिंह के पुत्र सोनू कुमार, बोधगया थाना क्षेत्र के ग्याहरिया बिगहा निवासी शंभु साहू के पुत्र जितेन्द्र कुमार और चतरा जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के परतापुर निवासी समोज प्रसाद के पुत्र संजीत कुमार को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मो. इस्लाम ने अपने मोबाइल फोन से स्कॉर्पियो बुक कराई थी। गिरफ्तार अपराधियों के पास से वाहन के अलावा दो चाकू, सात मोबाइल व एक टैब बरामद किया गया है।
सिटी एसपी ने बताया कि घटना के प्रकाश में आने के बाद एसएसपी बाबू राम के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से लूटकांड में गया जिले के विष्णुपद से संजीत कुमार, पटना के गौड़ीचक से सोनू कुमार, झारखंड के वसिहा थाना क्षेत्र से जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उनलोगों ने मामले में रौशन कुमार, संजू देवी, दीपक कुमार, विशाल कुमार व मो. इस्लाम की भी संलिप्तता की जानकारी दी। उन लोगों की निशानदेही पर गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र से लूटी गई स्कॉर्पियो बरामद कर ली गई। विशाल कुमार को लूट की दूसरी घटना अंजाम देने के दौरान विष्णुपद थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है। सिटी एसपी ने बताया कि गया में जेल में रहने के दौरान मो. इस्लाम की दोस्ती रौशन कुमार से हुई थी। सिटी एसपी ने बताया कि पटना जाने के लिए स्कॉर्पियो बुक कराई गई थी। उस पर चार पुरुष व एक महिला सवार थे। रास्ते में चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया गया था। इसके बाद झारखंड के कोडरमा में चालक को गोली मारकर सड़क किनारे फेंक दिया गया था। गंभीर हालत में वहां की पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…