Home Featured कंकाली माई के जयघोष के साथ नवाह यज्ञ की हुई पूर्णाहुति, जारी रहा भक्तों का पहुँचना।
April 15, 2019

कंकाली माई के जयघोष के साथ नवाह यज्ञ की हुई पूर्णाहुति, जारी रहा भक्तों का पहुँचना।

दरभंगा: रामबाग स्थित कंकाली माई के मंदिर में छह अप्रैल से विश्व कल्याणार्थ चल रहे कंकाली माई नाम धुन संकीर्तन, हवन सह नवाह्न यज्ञ सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार एवं कंकाली माई के जयघोष के बीच संपन्न हुआ। दैनिक पूजन व आरती के उपरांत नवाह संकीर्तन पूर्णाहुति के लिए आचार्यों ने प्रधान पुजारी राजीव कुमार झा के नेतृत्व में पूजा-अर्चना की। प्रधान पुजारी राजीव कुमार झा ने हवन में पायस आहुति देकर यज्ञ की पूर्णाहुति दी।
इस दौरान नवाह्न के लिए स्थापित कलश की विधि-विधान पूर्वक पूजा कर विसर्जन किया गया एवं कलश का जल से आम भक्तों को सिंचित किया गया। आचार्य अवधेश झा महात्मा ने सभी रस्में पूरी कराई। इसके साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं अखंड हवन यज्ञ समाप्त हो गया। देर शाम तक लोक धुनों पर आयोजित भजन संध्या में मैथिली की सुप्रसिद्ध गायिका ममता ठाकुर ने जहां मां दुर्गा की आराधना के गीत प्रस्तुत किये वहीं स्वर कोकिला सुषमा झा ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर भक्तों के बीच खीर का प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर संध्या से ही भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों लोगों ने मां का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कंकाली माई भक्त परिवार की ओर से आचार्यों, नाम धुन मंडली के कलाकारों एवं अन्य सहयोगियों को सम्मानित भी किया गया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…