Home Featured मतदाता जागरूकता हेतु दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन
April 17, 2019

मतदाता जागरूकता हेतु दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन

दरभंगा कार्यालय:-लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के माध्यम से दिव्यांगजनों के संवेदीकरण एवं मतदान में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों यथा – एथलेटिक्स/ट्राईसाईकिल खेल प्रतियोगिता का आयोजन 21 अप्रैल 2019 को समय 09ः30 बजे पूर्वाह्न नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय, दरभंगा में आयोजित की जायेगी।
जिला खेल पदाधिकारी, दरभंगा विजय कुमार पंडित ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में शारीरिक दिव्यांग/मंदवुद्धि/मूकवधिर/दृष्टहीन महिला एवं पुरूष प्रतिभागी भाग लेंगे। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 50 मीटर, 100 मीटर, गोला फेंक, चक्का फेंक इवेंट्स की प्रतियोगिता होगी।
भाग लने वाले प्रतिभागी की उम्र की गणना 01/01/2019 के आधार पर की जायेगी। सभी प्रतिभागी के लिए 21 अप्रैल 2019 को समय 09ः00 बजे पूर्वाह्न तक जिला खेल कार्यालय, नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में निबंधन कराना अनिवार्य है। दो आयु वर्ग अंडर 16 तथा 16 वर्ष से ऊपर की प्रतियोगिता होगी। ठीक इसी प्रकार ट्राईसाईकिल खेल प्रतियोगिता ओपेन पुरूष आयु वर्ग की प्रतियोगिता होगी।
इस प्रतियोगिता में पी डब्लू डी एस स्टेट आईकॉन अभ्युदय शरण अपनी सहभागिता देंगे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…