Home Featured जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने केलिए छात्रों ने बनायी अद्भुत मानव श्रृंखला।
April 17, 2019

जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने केलिए छात्रों ने बनायी अद्भुत मानव श्रृंखला।

दरभंगा कार्यालय:-मतदान लोकतंत्र का पीलर है उक्त बातें बुधवार को महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं ने मानव शृंखला बनाकर प्रर्दशित किया। जिले के स्वीप आईकॉन मणिकांत झा की अगुआई में आज संस्थान के बच्चों ने मानव शृंखला बनाकर मनोहारी दृश्य उपस्थित किया । भाड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों के समूह द्वारा अनूठे अंदाज में बनाए गए इस अनुपम दृश्य को ड्रोन कैमरा से कैद किया गया। शृंखला में शामिल मणिकांत झा ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा, सभी शिक्षक तथा छात्र छात्राओं के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए कहा कि संस्थान परिवार ने हमारे कल्पना को साकार करने का जो अथक प्रयास किया है उसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा । उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम के नेतृत्व में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मणिकांत झा ने कहा कि स्वीप आईकॉन तथा जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मतदाताओं को जागरूक करना हमारा नैतिक दायित्व है । उन्होंने कहा कि हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि इस चुनाव में दरभंगा जिले का मतदान प्रतिशत शीर्ष पर रहेगा। इस अवसर पर जीवकांत मिश्र, विजय कांत झा, केदारनाथ कुमर, प्रधानाचार्य प्रभा मल्लिक, प्रवीण कुमार झा, राजीव कुमार झा, संजीव कुमार झा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…