Home Featured 1270000 लीटर किरासन तेल का उपावंटन, ग्रामीण क्षेत्रों में एक परिवार को मिलेगा 1.5 लीटर तेल।
April 18, 2019

1270000 लीटर किरासन तेल का उपावंटन, ग्रामीण क्षेत्रों में एक परिवार को मिलेगा 1.5 लीटर तेल।

दरभंगा कार्यालय:- माह अप्रैल में वितरण हेतु कुल 1270005 लीटर किरासन का उपावंटन कर दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे परिवारों को प्रति परिवार 1.5 लीटर किरासन तेल मिलेगा।
जिला आपूर्त्ति शाखा से निर्गत आवंटनादेश में कहा गया है कि माह अप्रैल 2019 हेतु 1260000 लीटर किरासन तेल का आवंटन प्राप्त हुआ है और जिला में पूर्व से उपलब्ध अवशेष 20873 लीटर किरातन तेल का समायोजन करते हुए कुल 1280873 लीटर में से 1270005 लीटर किरासन तेल का उपावंटन 13 थोक बिक्रेताओं को दिया गया हैं, जिसमें मे0 गणेश डिस्ट्रीब्युटर्स, मौलागंज, दरभंगा को माह अप्रैल में 96000 लीटर किरासन तेल आवंटित किया गया। वहीं मे0 महावीरजी राईस मिल एण्ड ऑयल मिल्स किरासन तेल बिक्रेता, दोनार, दरभंगा को माह अप्रैल में 96000 लीटर, मे0 गामी किरासन एजेंसी, बेंता चौक, लहेरियासराय को माह अप्रैल में 96000 लीटर, मे0 शिवशक्ति सेल्स, दरभंगा को माह अप्रैल में 96000 लीटर, मे0 भारद्वाज केरोसिन एजेन्सी, जाले को माह अप्रैल में 96000 लीटर, मे0 कमला ऑयल एजेंसी, सिंहवाड़ा को माह अप्रैल में 72000 लीटर, मे0 राजेन्द्र सोन इंटरप्राईजेज, घनश्यामपुर को माह अप्रैल में 96000 लीटर, मे0 सैनिक उर्जा एजेंसी, बेनीपुर को माह अप्रैल में 96000 लीटर, मे0 जेड.आर. एजेंसी, मनीगाछी को माह अप्रैल 96000 लीटर, मे0 जनता किरासन एजेन्सी, हायाघाट को माह अप्रैल में 108000 लीटर, मे0 मोहन सोहन उर्जा एजेंसी, डुमरी, बिरौल को माह अप्रैल में 120000 लीटर, मे0 ताराकान्त ठाकुर रामाश्रय चौधरी, बिरौल को माह अप्रैल में 96000 लीटर एवं मे0 विनोद एजेंसी, कुशेश्वरस्थान को माह अप्रैल में 96000 लीटर किरासन तेल आवंटित किया गया। जिले के सभी किरासन तेल थोक बिक्रेताओं को 25 तारीख तक शत्-प्रतिशत् किरासन तेल का उठाव कर इसका वितरण सुनिश्चित करने हेतु कहा गया है।
जिलाधिकारी ने सभी प्रखण्ड आपूर्त्ति पदाधिकारी को डिजिटाईज्ड राशन कार्ड के माध्यम से उपभोक्ताओं के बीच किरासन तेल का वितरण कराने हेतु निदेश दिया है। उन्होंने संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी एवं प्रखण्ड आपूर्त्ति पदाधिकारी को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के झुग्गी-झोपड़ी, विभिन्न संस्थान, छात्रावास, अस्पताल, रैन-बसेरा, दलित कॉलोनी में वितरण क्षेत्र निर्धारित कर किरासन तेल का समुचित वितरण कराने हेतु कहा है।
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों एवं सुदूरवर्त्ती थानों के लिए देय किरासन तेल की मात्रा का उपावंटन पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा अपने स्तर से किया जायेगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…