Home Featured प्रतिनियुक्त कर्मी को मतदान कार्य मे असुविधा केलिए कोषांग के पदाधिकारी होंगे जिम्मेवार: डीएम।
April 19, 2019

प्रतिनियुक्त कर्मी को मतदान कार्य मे असुविधा केलिए कोषांग के पदाधिकारी होंगे जिम्मेवार: डीएम।

दरभंगा: डीएम सभागार में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी त्याग राजन एसएम ने बैठक कर पोल्ड ईवीएम के बज्रगृह में सुव्यवस्थित तरीके से रखवाने हेतु ईवीएम कोषांग द्वारा की गई व्यवस्था की समीक्षा की। कहा कि दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 06 विधान सभाओं के पोल्ड ईवीएम/वीवीपैट बाजार समिति स्थित बज्रगृह में रखा जायेगा। वहीं समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के दो विधान सभा के पोल्ड ईवीएम को समस्तीपुर के बज्रगृह में जमा करने हेतु ले जाया जायेगा। पोलिग पार्टी एवं पीसीसीपी के द्वारा मतदान सामग्री/ईवीएम प्राप्त करने के बाद मतदान केन्द्र के लिए प्रस्थान करने के दौरान यातायात की व्यवस्था सुदृढ करने हेतु पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया ताकि मतदान के लिए सुगमता पूर्वक जा सके। वरीय पुलिस अधीक्षक बाबुराम ने बताया कि शहर में प्रवेश एवं निकास मार्गो पर ड्रोप गेट लगाकर यातायात को नियंत्रित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने मतदान समाप्ति के पश्चात पोल्ड ईवीएम/वीवी पैट को बाजार समिति बज्रगृह में ठीक से रखवाने हेतु कार्य योजना का ब्लू प्रिट तैयार कर कर्मियों को विधिवत प्रशिक्षित कर देने हेतु निदेश दिया । सामग्री वितरण केन्द्र से लेकर ईवीएम प्राप्ति केन्द्र में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मियों के भोजन/पानी आदि की सुन्दर व्यवस्था करने हेतु निदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी को कोई असुविधा या दिक्कतें होने पर संबंधित कोषांग के पदाधिकारी पूर्ण रूप से जिम्मेवार होंगे। बैठक में डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…