Home Featured पोल की जगह बांस के सहारे घरों में पहुँच रही है बिजली बन सकता है बड़ी दुर्घटना का सबब!
April 20, 2019

पोल की जगह बांस के सहारे घरों में पहुँच रही है बिजली बन सकता है बड़ी दुर्घटना का सबब!

दरभंगा कार्यालय:-जिला मुख्यालय से महज 14किलोमिटर दूरी पर स्थित बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उघरा पंचायत में अभी भी 11नंबर वार्ड में बांस के खंभे के सहारे घरों में बिजली पहुंचती है। वैसे विभाग द्वारा पंचायत के कई वार्ड में बिजली लगाने का काम हुआ है लेकिन ,इस पंचायत के वार्ड 11का एक हिस्सा जो कि महापात्र टोल नाम से जाना जाता है ।वहां पर अनेकों घर में बांस के बल्ले के सहारे बिजली घरों में पहुंचती है ।जो कि अत्यंत खतरनाक साबित हो सकता है। वार्ड संख्या 11के भरत महापात्र और विजय झा ने बताया कि अनेक बार गांव में आए एजेंसी के व्यक्तियों को मौखिक रूप से एवं बंगाली टोला लहेरियासराय स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में भी लिखित आवेदन दिया गया है।
लेकिन किसी भी  अधिकारी द्वारा अभी तक ध्यान नहीं दिया।

जहां सरकार बड़े बड़े होडिंग पोस्टर लगाकर हर घर बिजली पहुंचाने का वादा करती वहीं दूसरी ओर यह गांव संपन्न विधुतकरण से वंचित हैं।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…