Home Featured मतदाता जागरूकता केलिए मनाये गए प्रकाश उत्सव में अनोखी छटा से जगमगाया कर्पूरी चौक।
April 20, 2019

मतदाता जागरूकता केलिए मनाये गए प्रकाश उत्सव में अनोखी छटा से जगमगाया कर्पूरी चौक।

देखिये प्रकाश उत्सव के दौरान का वीडियो भी।

देखिये प्रकाश उत्सव के दौरान का वीडियो भी👆

दरभंगा कार्यालय:- मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार के सायंकाल दरभंगा जिला मुख्यालय में कर्पूरी चौक पर प्रकाश उत्सव मनाया गया । इस अवसर पर शहर के कर्पूरी चौक को भव्यता पूर्वक सजाया गया था । वोट देने के विभिन्न नारों के साथ हजारों स्कूली बच्चों तथा बाल विकास परियोजना कर्मियों ने मोमबत्तियां जलाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया। मोमबत्तियों के जलते ही पूरा क्षेत्र जगमगा उठा । कार्यक्रम का उद्घाटन जिला के उप विकास आयुक्त डॉ कारी प्रसाद महतो , जिला आईकॉन मणिकांत झा तथा राज्य दिव्यांग आईकान अभ्युदय शरण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी तथा जिला के उप विकास आयुक्त कारी प्रसाद महतो ने मतदाताओं को मतदान के दिन अपने बूथ पर जाकर मतदान करने का आग्रह किया । उन्होंने मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी । उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए जिला के स्वीप आईकॉन मणिकांत झा ने दरभंगा जिले के मतदान प्रतिशत को शीर्ष पर रखने की अपील की साथ ही प्रकाशोत्सव पर अपनी त्वरित रचित गीत सुना कर लोगों को मतदान के प्रति आकर्षित किया । इस अवसर पर राज्य के दिव्यांग स्वीप आईकॉन अभ्युदय शरण ने दिव्यांगो को मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया। स्वीप की नोडल अफसर संध्या सुरभि ने कहा कि आज का यह प्रकाशोत्सव मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने में काफी सहायक सिद्ध होगा । उन्होंने मतदाताओं से मतदान के दिन को त्यौहार के रुप मे मनाने की अपील की। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अलका आम्रपाली, जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह, डीपीओ संजय कुमार कन्हैया, स्वीप कोषांग के कर्मी अरुण कुमार राम, मनोज कुमार झा, सीतांबर पाठक, ऋषि कुमार, अमित कुमार, जितेन्द्र, अजय , गंगा सहित अनेक कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे महती भूमिका निभाई ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…