Home Featured एमएसयू के चौथे स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता सम्मान सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।
April 21, 2019

एमएसयू के चौथे स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता सम्मान सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट यूनियन के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर दरभंगा स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान सह विराट सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर के सफल नेतृत्व में सफल आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुरुआत माधव राय ने गोसाउनिक गीत “जय जय भैरवी” के साथ किया एवं मुख्य अतिथि CA अजीत मिश्रा , MLSM कॉलेज प्राचार्य विद्यानाथ झा , प्रभाकर ठाकुर , ER R E खान , गोपाल चौधरी ने संयुक्त रूप से किया ।
कार्यक्रम का मुख्य केंद्र “नव – मिथिला , संकल्पित मिथिला”पर परिचर्चा व मिथिला विकास बोर्ड मांग हेतु आंदोलन तेज करने पर हुआ । मुख्य वक्ता के रूप में CA अजित मिश्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि – मिथिला के युवा MSU के माध्यम से जागृत होकर मिथिला विकास के संदर्भ में आंख में आंख डालकर विकास की बात हेतु ठगने वाले नेताओं से प्रश्न करते है , विकसित मिथिला की परिकल्पना को मिथिला विकास बोर्ड की मांग को देश स्तर पर आंदोलन कर तेज करेगी । मिथिला को स्वर्णिम इतिहास में सांस्कृतिक , औद्योगिक विरासत को संवारने का काम करेगी व ऐतिहासिक बनाएगी । वहीं शिक्षक मणि कुमार , R E खान ने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर आक्रोश दिखाते हुए – मिथिला के वर्तमान चौपट शिक्षा व्यवस्था के निदान हेतु स्पेशल एजुकेशन जोन(SEZ) के निर्माण होना चहिय । उन्होंने कहा कि MSU लागातार शिक्षित सामाज , अंतिम पंक्ति के विद्यार्थियों के प्रति शिक्षित वातावरण व माहौल तैयार करने हेतु संघर्षशील है । प्राथमिक व उच्च शिक्षा के प्रति सरकार की संकीर्ण मनोदशा को उजागर करती है । भविष्य के नौनिहालों का भविष्य को अंधेरा में डालने का काम वर्तमान सरकार कर रही है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने संबोधित करते हुए कहा कि – शिथिलता के शिकार मिथिला को पूर्णतः विकसित करने हेतु हम सभी सेनानी संकल्प लेते है । इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपनी मांग मुकवधिर सरकार व अधिकार से वंचित आम जनता तक पहुँचना चाहते है । मिथिला विकास बोर्ड की मांग 7 करोड़ मैथिल की मांग है।यह मांग समाज के पंक्ति के लोगो को जनजीवन के विकास का राह प्रशस्त करेगा । मिथिला की वर्तमान हालात कुव्यवस्था , असुविधा , अशिक्षा व अन्य मूलभूत सुविधा के आभाव में मिथिलावासी भयंकर द्वंश का सामना कर रहा है ।
मंच संचलान धीरज कुमार झा ने किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में माधव राय , रचना झा , प्रतिभा चौधरी , जुली झा ने उपस्थित युवाओ को क्रांति गीत व मैथिली गीतों से रूबरू कराया । धन्यवाद ज्ञापन जिलाउपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने किया ।
इस कार्यक्रम में विद्या भूषण राय,मृत्युंजय ठाकुर , सुमित माऊबहटिया, गणपति मिश्रा , अर्जुन , अर्जुन सिंह , मोहित झा , प्रसून चौधरी , आतिश मिश्रा , मनोज ठाकुर समेत हजारो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…