Home Featured साईकिल रैली के द्वारा लोगों से की गयी अपील, पहले मतदान फिर जलपान।
April 21, 2019

साईकिल रैली के द्वारा लोगों से की गयी अपील, पहले मतदान फिर जलपान।

दरभंगा कार्यालय:- लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रविवार को10:00 बजे सुबह भारत स्काउट और गाइड जिला कार्यालय राज उच्च विधालय दरभंगा की ओर से मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी | जिसमें शामिल दरभंगा जिला स्वीप आईकॉन मणिकांत झा स्काउट के जिला संगठन आयुक्त श्याम कुमार पाण्डेय ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया | यह रैली राज उच्च विधालय से चंद्रशेखर आजाद चौक, दरभंगा टावर, मिर्जापुर , पुअर होम, दरभंगा स्टेशन, रेडियो स्टेशन, आयकर चौराहा, चौरंगी, राज मैदान होते हुए पुन: राज उच्च विद्यालय आ पहुँची । रैली से पूर्व जिला स्वीप आईकॉन मणिकांत झा का स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया। दरभंगा जिला स्वीप आईकॉन के द्वारा साइकिल रैली पर मतदाता को जागरूक करने के लिए मैथिली गीत स्काउट/गाइड को सुनाया गया और कहा गया कि इस वर्ष कोई मतदाता न छुटे । उन्होंने ने बच्चों से मतदान के दिन बूथ पर जाकर दिव्यांग तथा वृद्ध मतदाताओं को मतदान में सहयोग करने की अपील की।

दरभंगा जिला स्काउट के जिला संगठन आयुक्त श्याम कुमार पाण्डेय के द्वारा कहा गया कि इस साइकिल रैली का उद्देश्य है मतदाता को जागरूक करना |
स्काउट/गाइड के द्वारा जगह जगह यह बोल कर जागरूक किया गया “पहले हम मतदान करेंगे फिर जाकर जलपान करेंगे , बुढ़े हो या होंय जवान सभी करें अपना मतदान आदि नारा देते हुए छोटे- छोटे स्काउट/गाइड के बच्चे मनमोहक लग रहे थे । साईकिल रैली मे 105 साइकिल पर सवार थे स्काउट/गाइड | रैली का नेतृत्व स्वीप आईकॉन मणिकांत झा, स्काउट से गंगा यादव, मो0 नसरूद्दीन , कौशल किशोर, गौड़ी शंकर साहू, विशाल भगत गाइड से अंजली कुमारी, नेहा सिंह, पुजा कुमारी, प्रगति कुमारी आदि कर रहे थे। |

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…