Home Featured दरभंगा क्षेत्र में 369 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार -डीआईजी
April 22, 2019

दरभंगा क्षेत्र में 369 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार -डीआईजी

दरभंगा कार्यालय:- पुलिस उप महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपुर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए प्रशासन लगातार अपराधियों पर दविश बनाए हुए हैं ।15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक दरभंगा क्षेत्र से 369 अभियुक्तों की गिरफ्तारी/ आत्मसमर्पण कराया गया है। इसमें दरभंगा जिले से 72 अभियुक्तों ,मधुबनी जिले से 193 अभियुक्तों ,समस्तीपुर जिले से 104 अभियुक्तों को गिरफ्तार/आत्मसमर्पण कराया गया है। दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना कांड संख्या 69/ 19 के अभियुक्त शिवजी साव पिता अशर्फी साव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।बहादुरपुर थाना कांड संख्या 161/ 19 के अभियुक्त विवेक कुमार पिता जगदीश महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।सदर थाना कांड संख्या 113/19 में पोक्सो एक्ट के अभियुक्त शंभू कुमार महतो पिता राजकुमार महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जाले थाना कांड संख्या 136/18 के अभियुक्त दिनेश कुमार मिश्र पिता महादेव मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।वहीं मधुबनी जिला के जयनगर थाना कांड संख्या 207/19 के अभियुक्त गोपाल कुमार सिंह पिता श्याम सिंह को गिफ्तार कर जेल भेजा गया। लदनिया थाना कांड संख्या 139/18 के अभियुक्त श्रवण कुमार यादव पिता रामचन्द्र यादव को गिफ्तार कर जेल भेजा गया। मधेपुर थाना कांड संख्या 52/19 के अभियुक्त दिलीप कुमार ठाकुर पिता शिव नाथ ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।रोसरा थाना कांड संख्या 99/19 के अभियुक्त मो. रहमत पिता मो. अयूब जो आर्म्स एक्ट के फरार अभियुक्त  को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। समस्तीपुर जिला के हलई ओपी थाना कांड संख्या 106/19 के अभियुक्त धर्मेन्द्र राय पिता उपेंद्र राय जो आर्म्स एक्ट एवं मोटरसाइकिल चोरी के मामले में फरार चल रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस द्वारा 15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक देसी कट्टा 3, देसी पिस्टल 2, गोली 5, मोटरसाइकिल 11, कार 1, चार पहिया वाहन 1 ,दो पहिया वाहन एक, साइकिल दो ,स्कॉर्पियो 1 ,बोलेरो 1, टाटा मैजिक 1, मोबाइल 3 एवं ₹5000 नगद बरामद किया ।वहीं मनीगाछी थाना कांड संख्या 69 /19 की अहर्ता अफसाना प्रवीण को पुलिस ने बरामद किया। 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक सघन वाहन जांच के दौरान दरभंगा से दो लाख 53 हजार 700, एवं मधुबनी से एक लाख 40 हजार 200,तो समस्तीपुर जिला से 99 हजार चार सौ कुल ₹4लाख 93हजार 300 वसूले गए । वही 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक 1615. 33 लीटर देसी शराब एवं विदेशी शराब 4841. 51 लीटर बरामद किया। दरभंगा जिले से देसी शराब की बरामदगी नहीं हुई है यहां विदेशी शराब 247 . 470 लीटर एवं मधुबनी जिले में सर्वाधिक देसी शराब 1612. 33 लीटर एबम 123 .200 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी हुई है ।समस्तीपुर जिले में 3 लीटर देसी शराब एवं 4470 .84 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है ।15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक अवैध शराब कारोबार में संलिप्त कारोबारियों को दरभंगा जिले में 34, मधुबनी में 54, समस्तीपुर में 36 को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने आगे बताया कि चुनाव को लेकर सीसीए एक्ट दरभंगा से 108 लोगों पर लगाया गया है जिसमें 52 लोगों पर न्यायालय द्वारा ऑर्डर प्राप्त हो गया है उसी तरह मधुबनी जिले से 86 लोगों पर सिफारिश किया गया था जिसमें 35 लोगों का ऑर्डर प्राप्त हो गया है एवं समस्तीपुर जिले से 93 लोगों को सूची भेजा गया था जिसमें 44 लोगों का ऑर्डर प्राप्त हो गया है। उन्होंने बताया लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुरा तैयारियां कर ली है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…