Home Featured सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीे अनिवार्य रूप से डाउनलोड करें इलेक्शन ट्रैकर एप: डीएम।
April 22, 2019

सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीे अनिवार्य रूप से डाउनलोड करें इलेक्शन ट्रैकर एप: डीएम।

दरभंगा कार्यालय:- सोमवार को समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के 14-दरभंगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 23- समस्तीपुर के 78- कुशेश्वरस्थान व 84 हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनियुक्त गश्ती दल दंडाधिकारी के मिलान एवं ईवीएम वितरण हेतु गठित दल के सभी पदाधिकारी/कर्मी को गहन प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें गश्ती दल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के मिलान, जिला आदेश, रूट चार्ट, वाहन की जानकारी, तेल कूपन, लॅाग बुक एवं अन्य सामग्रियों को सुविधापूर्वक व ससमय उपल्बध कराने से संबंधित जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी डाॅ त्यागराजन एस. एम. ने गश्ती दल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीे एवं वितरण से सभी संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में गश्ती दल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीे अपने मोबाईल में [highlight txtcolor=”#81d742″]Election Tracker App[/highlight] अनिवार्य रूप से डाउनलोड करेंगें।

वरीय पदाधिकारी सह- उप विकास आयुक्त ने बताया कि 28अप्रेल 2019 के पूर्वाह्न 7ः00 बजे से प्रारंभ गश्ती दल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल का एक साथ मिलान, उन्हें अपने संबंधित मतदान केंद्रो की जानकारी, ईवीएम तथा अन्य आवश्यक सामग्री को प्राप्त करने हेतु विधानसभावार काउंटर बनाये गये हैं। मिलान स्थल दरभंगा क्लब, लहेरियासराय जो कि जिला पदाधिकारी आवास के पश्चिम में स्थित है। प्रत्येक विधानसभावार मिलान वितरण हेतु एक पदाधिकारी व चार सहायक प्रतिनियुक्त रहेंगे जो हेल्प डेस्क का भी कार्य करेंगे। पीसीसीपी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल अपने पूर्व के नियुक्त पत्र के साथ हेल्प डेस्क पर आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्प डेस्क के नोडल पदाधिकारी से संपर्क करेंगे। पीसीसीपी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मिलान व वितरण हेतु आवश्यक रजिस्टर कार्मिक कोषांग के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विधानसभावार बनाये गये हेल्प डेस्क पर माइक, बैठने के स्थान, नियुक्ति पत्र व वाहन से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। इसके अलावा वहाँ साइन बोर्ड, शौचालय व पेयजल की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
पीसीसीपी पुलिस पदाधिकारी के मिलन के पश्चात उन्हें जिला आदेश, रूट चार्ट, पीठासीन पदाधिकारी व प्रथम मतदान पदाधिकारी का मोबाईल नम्बर, वाहन संबंधी जानकारी आदि उपल्बध कराया जायेगा। तत्पश्चात पूर्वाहन 10ः00 बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग किया जाएगा। तत्पश्चात पीसीसीपी वितरण केंद्र से आवश्यक सामग्री प्राप्त करेंगे। 23- समस्तीपुर लोकसभा के 78- कुशेश्वरस्थान तथा 84- हायाघाट के पीसीसीपी आवश्यक सामग्री वितरण केंद्र एमएलए एकेडमी, लहेरियासराय से प्राप्त करेंगे, वहीं 14- दरभंगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी छः विधानसभा क्षेत्रों के पीसीसीपी, ईवीएम एवं अन्य आवश्यक समाग्री डॉ जाकिर हुसैन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज लहेरियासराय तथा शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, लहेरियासराय में विधानसभावार बने वितरण केंद्र से आवश्यक सामग्री प्राप्त करेंगे।
उन्होंने कहा कि काउंटर पर उपलब्ध कर्मी गश्ती दल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के मिलान में सहयोग करेंगे एवं विधानसभावार बनाये गये काउंटर के नोडल पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के संबंध में पुलिस लाईन से संपर्क में रहेंगे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…