Home Featured देश के संविधान और आरक्षण को बचाने केलिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है यह चुनाव: तेजस्वी।
April 23, 2019

देश के संविधान और आरक्षण को बचाने केलिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है यह चुनाव: तेजस्वी।

देखिये जनसभा के दौरान संबोधन का वीडियो भी।

देखिये जनसभा के दौरान संबोधन का वीडियो भी👆
दरभंगा: देश के संविधान एवं आरक्षण को बचाने के लिए यह महत्वपूर्ण चुनाव होने जा रहा है। पांच साल तक सत्ता में रहकर अपराध को बढ़ाने वाले एवं गरीबों को बेरोजगारी, मंहगाई देकर ठगने वाले डबल इंजन की सरकार को सबक सिखाना है। ये बातें बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कही। वे मंगलवार को दरभंगा से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी के पक्ष में मनीगाछी प्रखंड के जगदीशपुर गांव में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। तेजस्वी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर गरीबों एवं अकलियतों की लड़ाई लड़ने वाले लालू जी को साजिश के तहत झूठे केस में फंसाकर जेल में बंद कर चुनाव से अलग कर दिया है। इस सरकार का न तो सिद्धांत है और न ही नीतियां हैं। हमारी लड़ाई सामंतवादियों से है, जिसका सीधा फैसला आम जनता को करना है।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा कि इस सरकार के शासनकाल में सृजन घोटाला एवं मुजफ्फरपुर जैसी घटनाएं घटीं लेकिन इनकी नैतिकता एवं ईमानदारी कहीं नहीं दिखीं। इनकी सरकार बनने पर आरक्षण के साथ ही चुनाव भी संभव नहीं है। उन्होंने नीतीश कुमार को पलटू राम की संज्ञा देते हुए सबक सिखाकर रास्ता दिखाने की अपील की। सभा को प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी के अलावा राजद विधायक ललित कुमार यादव, आलोक मेहता, विधायक समता देवी, पूर्व विधायक डब्लू सिंह, प्रो. रतन लाल, अवकाशप्राप्त डीडीसी रघुनाथ प्रसाद, सरदीप पासवान, हुसैन चीना सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता सुभाष यादव एवं मंच संचालन मो. अलकमा ने किया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…