Home Featured प्रधानमंत्री के चुनावी सभा हेतु वाहनों के पार्किंग के लिए जगह हुआ चयनित
April 23, 2019

प्रधानमंत्री के चुनावी सभा हेतु वाहनों के पार्किंग के लिए जगह हुआ चयनित

डीएम एवं एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

दरभंगा कार्यालय:- 25 अप्रैल 2019 को दरभंगा नगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित चुनावी कार्यक्रम को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्धारित कार्यक्रम स्थल राज मैदान में भ्रमण कर वहाँ किये जा रहे सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने वाले रास्तों पर वाहनों की रूट लाईनिंग व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सदर अनुमण्डल पदाधिकारी/सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को नगर में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर जिले के वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

सदर अनुमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा बताया गया है कि 25 अप्रैल 2019 को दरभंगा नगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी कार्यक्रम के अवसर पर नगर में आने वाले वाहनों की संख्या में वृद्धि की संभावना है। वाहनों की बढ़ी हुई संख्या के मद्देनजर नगर में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने हेतु रूट चार्ट निर्धारित किया गया है एवं पार्किंग स्थल भी नियत कर दिया गया है।
एसडीओ दरभंगा सदर ने बताया कि समस्तीपुर की तरफ से आने वाली बड़ी वाहन एवं छोटी वाहन शोभन मोड़ होते हुए शिवधारा तक जाएगी। शिवधारा तीनमुहानी पर सभा में भाग लेने वाले लोगों को उतार कर बड़ी वाहन दिल्ली बस स्टैण्ड के निकास द्वार से प्रवेश कर पार्किंग में जाएगी।
चार पहिया, तीन पहिया सभी वाहन शिवधारा से प्रवेश कर कदिराबाद पुरानी बस स्टैण्ड एवं पोलिटेकनिक कॉलेज मैदान में पार्किंग करेंगी। बहेड़ी-हायाघाट-पंडासराय की तरफ से आने वाली बड़ी वाहनों का पार्किंग लहेरियासराय बस स्टैण्ड में होगा। बेनीपुर की तरफ से आने वाली बड़ी बसों का पार्किंग बी.एम.पी. – 13 के पास बने पार्किंग स्थल में होगा। वहीं बेनीपुर के तरफ से आने वाली छोटी वाहनों का पार्किंग सी.एम. लॉ कॉलेज परिसर में पार्किंग स्थल में होगा। अति विशिष्ट एवं प्रशासनिक वाहनों की पार्किंग विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रवेश कर अग्निशमन कार्यालय के सामने बने पार्किंग स्थल में होगा। विशिष्ट व्यक्ति जिनको पास निर्गत है पर वाहन का पास निर्गत नहीं है, उनके वाहन प्रधान डाक घर के सामने नगर निगम की परती जमीन पर यथा +2 राज उच्च विद्यालय के मैदान परिसर में होगा। एनएच 57 से आने वाली वाहन शिवधारा के पास लोगों को उतार कर न्यू बस स्टैण्ड दिल्ली मोड़ पर पार्किंग करेंगे।
अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि 25 अप्रैल 2019 को 07ः00 बजे पूर्वाह्न से 12ः00 बजे दिन तक भीभीआईपी के रूट मार्ग पर मिलने वाली सड़के बंद रहेगी। आम लोगों के आवागमन हेतु मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर से आने वाली छोटी वाहन दरभंगा शहर में शोभन से एकमी होकर प्रवेश करेगा। दिल्ली मोड़-शिवधारा-महेन्द्र शो-रूम के बगल वाली सड़क 07ः00 बजे पूर्वाह्न से 12ः00 बजे दिन तक बंद रहेगा। गौसाघाट से आने वाली सभी वाहन को कंगवा गुमटी तक की अनुमति होगी। छोटी वाहन की पार्किग दरभंगा रेलवे रैक प्वाइंट पर होगी। केवटी की तरफ से आने वाली वाहन बासुदेवपुर होते हुए एनएच 57 पर जाएगी। आपातकालीन व्यवस्था, एम्बुलेंस की गाड़ियों पर यह प्रबिबंध लागू नही होगा।
एसडीओ ने बताया है कि 25 अप्रैल 2019 को यातायात व्यवस्था नियंत्रित करने का पूर्वाभ्यास 24 अप्रैल 2019 को 09ः00 बजे पूर्वाह्न में किया जाएगा। पूर्वाभ्यास के समय उपरोक्त व्यवस्था लागू रहेंगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरांत बाजार समिति अवस्थित बज्रगृह निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया और संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…