Home Featured मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों का रैण्डमाइजेशन संपन्न
April 26, 2019

मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों का रैण्डमाइजेशन संपन्न

दरभंगा कार्यालय:- जिला के निर्वाचन हेतु 14-दरभंगा एवं 23-समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में दिनांक 29/04/2019 को मतदान कराये जायेंगे। मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त पोलिंग पार्टी, गश्ती-सह-ई.वी.एम. सग्रहण दल, माइक्रो ऑब्जर्वर की सूची का सामान्य प्रेक्षक, दरभंगा 14-दरभंगा लोक सभा क्षेत्र श्री रूपवंत सिंह की मौजूदगी में अंतिम रैण्डमाइजेशन किया गया। इस तरह मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पार्टी को मतदान केन्द्र का आवंटन कर दिया गया है। जहाँ वे मतदान कराने के लिए जायेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि 14-दरभंगा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत कुल 1664 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर एक-एक पोलिंग पार्टी मतदान कराने जायेगें। एक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन पदाधिकारी एवं तीन मतदान पदाधिकारी शामिल हैं। मतदान दल को मतदान दिवस को मतदान प्रारंभ होने के 01 घंटा पूर्व ई.वी.एम./वी.वी.पैट गश्ती सह संग्रहण दल द्वारा ई.वी.एम./वी.वी.पैट उपलब्ध कराया जाएगा।
14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 425 गश्ती सह ई.वी.एम. सग्रहण दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही 228 माइक्रो ऑब्जर्वर की भी तैनाती मतदान केन्द्रों पर की गई है जिन्हें अंतिम रूप से मतदान केन्द्र आवंटित कर दिया गया है।
दिनांक 29/04/2019 को ही दरभंगा जिला के 78-कुशेश्वरस्थान एवं 84-हायाघाट जो 23-समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आते है मतदान होगें। उक्त दोनों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन हेतु प्रतिनियुक्त पोलिंग पार्टी/पी.सी.सी.पी, माइक्रो ऑब्जर्वर का आज अंतिम रैण्डमाईजेशन किया गया। उक्त दोनों विधान सभा क्षेत्रों में कुल 494 पोलिंग पार्टी, 131 पी.सी.सी.पी. एवं 23 माइक्रोऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये है जिन्हें अंतिम रूप से मतदान केन्द्र आवंटित कर दिया गया है। 23-समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के उक्त दोनों विधानसभा क्षेत्रों के रैण्डमाईजेशन प्रक्रिया में निर्वाची पदाधिकारी, समस्तीपुर श्री दिवेश सेहरा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जुड़े रहे। रैण्डमाईजेशन कार्य डी.आई.ओ. द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री रूपवंत सिंह, डी.एम. डॉ. त्यागराजन एस.एम., नोडल पदाधिकारी कार्मिक श्री अजय गुप्ता नोडल पदाधिकारी मीडिया श्री सुशील कुमार शर्मा, डी.आई.ओ. श्री राजीव रंजन झा उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…