Home Featured जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया वाहन कोषांग का निरीक्षण।
April 26, 2019

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया वाहन कोषांग का निरीक्षण।

दरभंगा कार्यालय:- शुक्रवार को पोलो मैदान, लहेरियासराय में संचालित वाहन कोषांग का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एसएम ने किया। उन्होंने लोकसभा आम निर्वाचन, 2019 हेतु 23-समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 78-कुशेश्वरस्थान व 84-हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एवं 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी छः विधानसभा क्षेत्र 79-गौड़ाबौराम, 80-बेनीपुर, 81-अलीनगर, 82-दरभंगा ग्रामीण, 83-दरभंगा तथा 85-बहादुरपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए विधान सभावार वाहन की उपलब्धता एवं अन्य आवश्यक कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
नोडल पदाधिकारी, वाहन कोषांग-सह-जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि सुविधाजनक ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गश्ती दल दण्डाधिकारी हेतु विधान सभावार वाहन की उपलब्धता एवं उनका ठहराव सुनिश्चित कर ली गई है। साथ ही विधान सभावार बने काउंटरों पर वाहन चालकों को लॉग बुक खोल दी गई है तथा अग्रिम भुगतान, तेल कूपन, गेट पास आदि उपलब्ध कराये जा रहे है। इसके अलावा वाहन चालकों के आराम हेतु टेंट, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा काउंटर, साईनएज एवं उनके मनोरंजन हेतु बड़ा साईज का एल.सी.डी. भी लगाया गया है।
जिला पदाधिकारी ने मैदान के चारों ओर घुमकर वाहनों की स्थिति, उनके निर्बाध परिचालन की सुविधा, आवश्यक पुलिस बल एवं अन्य सुविधाओं की अद्यतन स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए शेष कार्यों को ससमय पुरा करने का निर्देश दिया।
मौके पर वाहन कोषांग के सहायक नोडल पदाधिकारी-सह-जिला नियोजन पदाधिकारी अमित कुमार एवं परीक्ष्यमान उप समाहर्त्ता गोविंद कुमार, सहायक नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग पंकज कुमार सिन्हा उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…