Home Featured प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया माइक्रोआब्जर्वर का ब्रीफिंग।
April 27, 2019

प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया माइक्रोआब्जर्वर का ब्रीफिंग।

दरभंगा कार्यालय:-शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित ई.वी.एम गोदाम के सामने बने पंडाल में लोकसभा आम निर्वाचन – 2019 हेतु 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा तथा बहादुरपुर के लिए प्रतिनियुक्त 228 माइक्रो ऑब्जर्वर व 25 सुरक्षित माइक्रो आब्जर्वर को सामान्य प्रेक्षक रूपवंत सिंह एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा संक्षिप्त रूप से ब्रीफिंग कर उन्हें निर्वाचन दायित्वों के निर्वह्न हेतु अवगत कराया।

जिला पदाधिकारी ने माइक्रो आब्जर्वर के कार्यों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक संवैधानिक कार्य है जिसे बड़े ही ध्यानपूर्वक, सकारात्मक एवं सुधारात्मक दृष्टिकोण से सम्पन्न किया जाना है। माइक्रो आब्जर्वर को बताया गया कि उन्हें पी.सी.सी.पी का नम्बर, वाहन ईंधन, नियुक्ति पत्र, 18 बिन्दुओं वाले प्रपत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर को यह सुनिश्चित कराना है कि अगर मतदान कार्य में कहीं कोई गलती हो रही है तो तुरंत उसमें सुधार करा दें। किसी भी तरह की आवश्यकता पड़ने पर वे संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी व जिला निर्वाचन पदाधिकारी और सामान्य प्रेक्षक से सीधे सम्पर्क कर सकते हैं ।
सामान्य प्रेक्षक रूपवंत सिंह ने सभी उपस्थित माइक्रो आब्जर्वर को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अपने कार्यो के लिए विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया है। उन्हें निष्ठापूर्वक निर्वाचन कार्यो को सम्पन्न कराने हेतु कहा गया। उन्होंने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को अपना मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर आप उनसे सीधे सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके पूर्व जिला पंचायती राज पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग शत्रुध्न कामती द्वारा उपस्थित सभी माइक्रो आब्जर्वर के कार्यो से संबंधित 18 बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा सभी माइक्रो आब्जर्वर को सही-सही फार्म भरने के तरीकों से अवगत कराया गया । इसके अतिरिक्त सभी प्रतिनियुक्त माइक्रो आब्जर्वर को मतदान अग्रिम भुगतान किया गया तथा वाहन कोषांग से ईंधन प्राप्त कर अपने-अपने मतदान केन्द्र पर प्रस्थान करने का निर्देश दिया गया। उन्हें संचार योजना की एक-एक प्रति भी उपलब्ध करायी गई जिसमें निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण पदाधिकारियों का मोबाईल नम्बर/बेसिक टेलीफोन नम्बर अंकित है।
वहीं 23-समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 78-कुशेश्वरस्थान एवं 84-हायाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रतिनियुक्त क्रमशः 9 एवं 24 माइक्रो ऑब्जर्वर तथा सुरक्षित क्रमशः 2 एवं 3 माइक्रो आब्जर्वर को डिस्पैच सेन्टर क्रमशः +2 उच्च विद्यालय सतीघाट एवं +2 उच्च विद्यालय आनंदपुर में योगदान लिया गया। उन्हें अंतिम नियुक्ति पत्र, प्रपत्र एवं मतदान अग्रिम आदि उपलब्ध कराकर संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।
मौके पर नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग अजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार एवं नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग सुशील कुमार शर्मा उपस्थित आदि थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…