Home Featured शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान, पिछले चुनाव की अपेक्षा 1.25% बढ़ा मतदान का प्रतिशत।
April 29, 2019

शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान, पिछले चुनाव की अपेक्षा 1.25% बढ़ा मतदान का प्रतिशत।

देखिये डीएम-एसएसपी के प्रेसवार्ता का वीडियो भी

देखिये डीएम-एसएसपी के प्रेसवार्ता का वीडियो भी👆
दरभंगा: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में मतदान सम्पन्न हो गया। देर शाम जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर शांतिपूर्ण मतदान केलिए सभी को धन्यवाद दिया। कुछ जगहों से ईवीएम के खराबी की शिकायतो के बाद वहां शीघ्रता से बदल कर मतदान शुरू कराया गया।
शाम 6 बजे तक मतदान खत्म होने के समय तक मे मतदान का प्रतिशत 56.68 बताया गया। 2014 के लोकसभा चुनाव में यह 55.43 प्रतिशत था। इसप्रकार 1.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि वोट का समय समाप्त होने के बाद भी कई जगह कतारें लगी होनी की सूचना मिलने से इस प्रतिशत में थोड़ा बहुत इजाफा हो सकता है।
इस मतदाता बढ़ोतरी केलिए लगातार मतदाता जागरूकता को श्रेय दिया जा रहा है। पूरे जिले में कहीं से किसी बड़े वारदात या गड़बड़ी की शिकायत नही प्राप्त हुई।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…