Home Featured माइक्रो आब्जर्वर को उनके कर्त्तव्य एवं महत्ता के संबंध में विस्तार से दी गई जानकारी ।
May 4, 2019

माइक्रो आब्जर्वर को उनके कर्त्तव्य एवं महत्ता के संबंध में विस्तार से दी गई जानकारी ।

दरभंगा कार्यालय: शनिवार को समाहरणालय परिसर में अवस्थित वेयर हाउस के सामने बने पंडाल में 06 – मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के 86- केवटी एवं 87- जाले विधान सभा निवार्चान क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त 61 माइक्रो आब्जर्वर को सामान्य प्रेक्षक 06-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ त्यागराजन एसएम के द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग कर मतदान कार्य में माइक्रो आब्जर्वर के कर्त्तव्य एवं उनकी महत्ता के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
इससे पूर्व जिला पंचायत राज पदाधिकारी-सह- नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा माइक्रो आब्जर्वर को सामान्य निर्वाचन एवं ई.वी.एम./वी.वी.पैट से निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। माइक्रो आब्जर्वर को नियुक्ति पत्र, संचार योजना एवं उनके द्वारा मतदान के क्रम में भरे जाने वाले प्रपत्र उपलब्ध कराया गया तथा उन्हें बताया गया कि मतदान समाप्ति के पश्चात् आर.के. कॉलेज, मधुबनी में विधान सभावार बने कांउटर पर प्रतिवेदन जमा करेंगे। उन्हें प्रतिवेदन के सभी अठारह स्तम्भ को भरने की बारी-बारी से व्याख्या करते हुए विस्तृत जानकारी दी गई।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…