Home Featured अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक में प्रखण्ड कमिटी गठित।
May 5, 2019

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक में प्रखण्ड कमिटी गठित।

दरभंगा: रविवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली के दरभंगा इकाई के पदाधिकारियों की एक बैठक केवटी प्रखंड के दड़िमा स्थित अनन्त चित्रगुप्त भवन के सभागार में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त सरकारी कर्मी नरेंद्र कुमार लाल दास ने किया।बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से आये बुजुर्ग एवं युवा मौजूद थे। दर्जनों लोगों की उपस्थिति महासभा दरभंगा इकाई के अध्यक्ष कुमार बिमलेश ने महासभा के उद्देश्य की चर्चा विस्तार से करते हुए कहा कि संगठन को अब गांव की ओर ले जाने के निर्णय के आलोक में प्रखंड और पंचायत स्तर पर गठन किया जाना है ताकि कायस्थ समाज में एकता बने तथा स्थानीय समस्या,शादी विवाह की रुकावट जैसे अर्थाभाव बच्चों की पढ़ाई ना रुके आदि समस्याओं का समाधान महासभा द्वारा किया जा सके। उन्होंने बताया कि आजादी के पूर्व जब देश में दूसरे जातियों का कोई संगठन नहीं बना था उस समय में 1887 ई में हीं महासभा का गठन किया गया था। इस संगठन के अध्यक्ष देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री भी रह चुके हैं। इसके पूर्व सबों ने भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष शिव कुमार लाल दास (दड़िमा),उपाध्यक्ष दिवाकर लाल (समैला),सचिव हरिओम कुमार (केवटी),सुनील कुमार दास (केवटी) मीडिया प्रभारी राजन कुमार (दड़िमा) विधि प्रकोष्ठ प्रमुख शिशिर कुमार दास,युवा कमेटी अध्यक्ष मुकुल कुमार (दड़िमा) का चयन किया गया।महिला कमेटी व अन्य रिक्त पदों को शीघ्र भरने पंचायतों में संगठन बनाने की जिम्मेदारी प्रखंड अध्यक्ष को सौंपा गया।सभी नये सदस्यों का स्वागत माला पहनाकर किया गया।

———–––Advertisement ————––

बैठक में जिला के नगर अध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा,लालेश मोहन,प्रकाश चन्द्र प्रभाकर, रमण जी,आदित्य प्रकाश, रमेश लाल दास, अभिषेक मोहन,अश्विनी कुमार, वीरेन्द्र निधि, दीपक कुमार मल्लिक, रूपक, विश्वजीत, बलराम, अरविंद चन्द्र कर्ण, अविनाश राहुल कर्ण सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…