Home Featured बैंक ग्राहकों को लूटने वाले कोढ़ा गैंग के तीन सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार।
May 7, 2019

बैंक ग्राहकों को लूटने वाले कोढ़ा गैंग के तीन सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार।

देखिए वीडियो भी

[highlight txtcolor=”#dd3333″]देखिए वीडियो भी[/highlight]

दरभंगा:- पुलिस ने कोढ़ा गैंग के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दो देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि लहेरियासराय थाना पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कोढ़ा गिरोह शहर में प्रवेश कर गया है। इसको लेकर सभी चौक-चौराहों पर और बैंकों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था। वाहन चेकिंग के क्रम में दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगे। भागने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में दो अवैध अग्नेयास्त्र, तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ। मोटरसाइकिल का सत्यापन कराया गया, तो गलत नंबर पाया गया। मोटरसाइकिल चोरी की थी। तलाशी के क्रम में 5 मोबाइल, 1890 रुपए से भरा पर्स पाया गया। तीनों अपराधी कोड़ा गिरोह के सक्रिय सदस्य थे। पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि दरभंगा शहर में अपराध की जो घटनाएं हो रही है, उनमें इनका हाथ रहा है और तीनों व्यक्तियों का अपराधिक इतिहास भी है। उन्होंने बताया कि लहेरियासराय थाना अंतर्गत 02 मई को चार लाख रुपए छीनकर भागने में इन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। इस संबंध में लहेरियासराय थाना मैं 173/ 19 मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए लोगों में स्व. कल्लू यादव का पुत्र रोहित यादव, पवन कुमार यादव और कांति यादव का पुत्र सागर कुमार तीनों नया टोला थाना जोरावर गंज कोढ़ा जिला के रहने वाले हैं।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…