Home Featured आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
May 9, 2019

आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

दरभंगा कार्यालय:- जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के रसियारी चौक पर बीते देर शाम आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, मारपीट में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को घनश्यामपुर स्वास्थ्य केंद्र पुलिस अभिरक्षा में ,तो दूसरे घायल को डीएमसीएच दरभंगा में इलाज चल रहा है। घायल बिष्णु कुमार झा पे . मुरारी मोहन झा रसियारी निवासी ने बताया कि बीते बुधवार को शाम मैं और मेरा फुफेरा भाई आदित्य मिश्र बाजार से दूध लाने जा रहा था । पहले से घात लगाए बैठे मुरारी झा ,आशीष कुमार झा पे. गोपी चंद्र झा ओम प्रकाश झा पे.गोपाल झा ,दीपक मिश्र पे. पशुपतिनाथ मिश्र ,रणजीत मिश्र,पंकज मिश्र पे केदार मिश्र सभी रसियारी निवासी ,अनिल झा लगमा निवासी ने असमा गांव के चौर में घेरकर मारपीट करने लगा विरोध करने पर सभी ने लाठी डंडे से बुरी तरह जख्मी कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में हम दोनों सड़क के किनारे पड़े थे इन्ही लोगों ने घनश्यामपुर थाना को फोन कर अपने चहेते पुलिसकर्मी नागेंद्र कुमार सिंह को बुलाया और मुझे ही गिरफ्तार कर थाना ले आया।जबकि दूसरे पक्ष के लोगो को घटना स्थल से पुलिस कर्मी नागेंद्र कुमार सिंह ने जान बूझ कर भाग दिया । मैं रात भर दर्द से कराहता रहा परंतु किसी ने मुझे अस्पताल नहीं भेजा ।रात में मुझे कर्मी ने एक टैबलेट ला कर दिया परन्तु दर्द से निजात नही मिला ।गुरुवार के दिन 09:00 बजे में मुझे घनश्यामपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।उधर घायल बिष्णु कुमार झा के पिता मुरारी मोहन झा का कहना है कि मैं गांव में ही किराना की दुकान चलाता हूं मेरा इकलौता बेटा मेरे साथ दुकान पर रहता है पूर्व में मुरारी झा से गांव में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें इन लोगों ने मेरे पुत्र को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया था और उल्टे मेरे पुत्र पर ही केस कर दिया था। उस वक्त मैं भी स्वास्थ्य केंद्र में अपने पुत्र को इलाज कराया था और घनश्यामपुर थाना में केस किया था उस वक्त से हम दोनों के बीच तनाव व्याप्त था ।बुधवार के देर शाम मेरे पुत्र घर से दुकान के लिए दूध लेने बाजार जा रहा था ।बीच रास्ते में इन लोगों ने घेरकर बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया ।आगे मुरारी मोहन झा ने बताया कि गांव में ही मुरारी झा किराना का दुकान चलाता है और किराने दुकान के आर में गोरख धंधा भी करता है। इनके दुकान पर अकसर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का आना जाना रहता है। और गांव में ये लोग दबंग किस्म के हैं। इन लोगों पर किसी भी तरह का कानून का डर नही है । इस बाबत घनश्यामपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा से पूछे जाने पर बताया कि पूर्व में दोनो के बीच झगड़ा हुआ था। जिसको लेकर दोनों पक्ष ने थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया था।उसी पूर्व के केस में विष्णु कांत झा वारंटी है। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए थाना स्तर से छापेमारी किया जा रहा था। परंतु पकड़ से दूर था ।आज पुनः इन लोगों ने आपस में मारपीट किया है ।दोनों ओर से किसी ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है ।आवेदन मिलते ही जांच कर कारवाई किया जाएगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…