Home Featured सीएम साइंस कॉलेज में दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों पर
May 9, 2019

सीएम साइंस कॉलेज में दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों पर

दरभंगा कार्यालय:-प्रदेश स्तर पर स्नातक स्तरीय दीक्षांत समारोह की शुरुआत 25 मई को सीएम साइंस कॉलेज में होगी। महाविद्यालय प्रशासन महाविद्यालय में पहली बार आयोजित हो रहे दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जी-जान से जुटा है। तैयारी की समीक्षा के लिए विभिन्न कमेटियों एवं छात्र संघ के पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठकों बुधवार को शुरू हुआ सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद ने विभिन्न कमेटियों द्वारा की जा रही तैयारियों पर संतोष जताते हुए कहा कि सूबे में महाविद्यालय स्तर पर पहली बार सीएम साइंस कॉलेज में हो रहे दीक्षांत समारोह के आयोजन से महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं और वह इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने में पूरी तन्मयता से लगे हैं ।
उन्होंने जानकारी दी कि दीक्षांत समारोह अब नवनिर्मित परीक्षा भवन की बजाय ऐतिहासिक कामेश्वर भवन में किया जाएगा। यह परिवर्तन दीक्षांत अवधि में महाविद्यालय में विश्वविद्यालय की स्नातक स्तरीय परीक्षा संचालित होने के मद्देनजर किया गया है। उन्होंने बताया कि मिथिला विश्वविद्यालय के इस प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रदेश स्तर पर पहली बार आयोजित हो रहे दीक्षांत समारोह की तैयारियों में हरेक पहलू पर सूक्ष्मता से विचार करते हुए इस आयोजन को गौरवशाली रूप प्रदान करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 25 मई को आयोजित हो रहे दीक्षांत अभिभाषण के लिए प्रसिद्ध वैज्ञानिक पद्मश्री मानस बिहारी वर्मा ने पहले ही अपनी स्वीकृति दे दी है। जबकि इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिवकर्नल निशीथ कुमार राय एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मेहता सहित महाविद्यालय के 1972 बैच के छात्र रहे इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन के वरिष्ठ सदस्य इंदु शेखर झा को आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए सत्र 2015-18 के कुल 407 छात्रों में से करीब 150 छात्र-छात्राओं ने अपना आवेदन जमा कराया है। डॉ प्रसाद ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में सत्र 2015-18 के पारंपरिक विषयों के साथ – साथ इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री के छात्र-छात्राओं को भी भाग लेने का सुअवसर प्राप्त होगा। जबकि विभिन्न विभागों में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले सत्र 2015-18 के स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को संदर्भित विषय का ‘बेस्ट ग्रैजुएट अवार्ड’ प्रदान किए जाने के साथ ही महाविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी को ‘बेस्ट ग्रैजुएट ऑफ सीएम साइंस कॉलेज अवार्ड’ प्रदान किए जाएंगे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…