Home Featured शहरी सुरक्षा तटबन्ध का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश।
May 11, 2019

शहरी सुरक्षा तटबन्ध का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश।

देखिए वीडियो भी

[highlight txtcolor=”#dd3333″]देखिए वीडियो भी[/highlight]

दरभंगा:जिलाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएम ने शनिवार को एकमी स्थित शहरी सुरक्षा तटबंध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारी कर्मियों को उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रमुख रूप से कमजोर पॉइंट की तुरंत मरम्मति कराने , पर्याप्त मात्रा में बालू का बैग एवं एमसी का भंडारण करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ सभी सहायक एवं कनीय अभियंताओं को बाढ़ के दौरान प्रतिनियुक्ति स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का भी निर्देश जारी किया। अनुपस्थित पाये जाने पर कठोर अनुशासनिक करवाई की चेतावनी भी दी। बाढ़ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को जमींदारी बांध का निरीक्षण 25 मई तक पूरा कर लेने एवं सभी एसडीओ एवं डीसीएलआर को भी 25 मई तक अपने क्षेत्राधीन बांधो का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…