Home Featured संस्कृति की रक्षा केलिए भाषा एवं लिपि का संरक्षण आवश्यक: कुलपति।
May 13, 2019

संस्कृति की रक्षा केलिए भाषा एवं लिपि का संरक्षण आवश्यक: कुलपति।

दरभंगा: किसी भी क्षेत्र की संस्कृति को वहां की भाषा और लिपि की स्थिति से समझा जा सकता है। दोनों में अनोनाश्रय संबंध है। मिथिला की संस्कृति काफी उदार रही है। आवश्यकता है कि हम अपनी भाषा और लिपि को संरक्षित करें और इसके विकास की दिशा में आगे कदम बढ़ाएं। यह बात लनामिविवि के कुलपति डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह ने कही। वे सोमवार को स्थानीय एमएमटीएम कॉलेज सभागार में आयोजित श्रीसीता पूजनोत्सव सह मैथिली दिवस समारोह में बोल रहे थे। विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित समारोह में कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि मैथिली के विकास के लिए सभी आगे आएं। उन्होंने इस बात पर चिता भी जताई कि मैथिली में छात्रों की संख्या नगण्य हो रही है। इस दिशा में सार्थक पहल करने की जरूरत है। कहा कि मिथिलाक्षर पर केंद्रित संस्थानों की स्थापना विश्वविद्यालय में किया जा रहा है। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. देवनारायण झा ने विविध शास्त्र-पुराणों से उद्धरण देते हुए कहा कि सीता के अनेक अर्थ हैं। सीता का अर्थ है जो हमारी रक्षा करें। पूर्व कुलपति डॉ. रामचंद्र झा ने कहा कि माता का स्थान सर्वप्रमुख होता है। मां ही आदिगुरु होती हैं। ठीक उसी तरह जीवन में मातृभाषा का भी महत्व है। पूर्व कुलपति डॉ. विद्याधर मिश्र ने भी अपने विचार रखें और सीता को सर्वोपरि बताया। अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधान पार्षद डॉ. विनोद कुमार चौधरी ने राज्य सरकार की ओर से जानकी नवमी पर अवकाश दिए जाने व विद्यापति पर्व को राजकीय समारोह का दर्जा दिए जाने पर चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. विद्यानाथ झा ने मिथिला में कचरा झाड़ की पूजा की परंपरा को पंचांग में स्थान दिए जाने की आवश्यकता जताई, ताकि इसे वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित होने का अवसर मिले। साहित्य अकादेमी से पुरस्कृत मैथिली के कवि-साहित्यकार डॉ. अमलेन्दु शेखर पाठक के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कोलकाता से आए साहित्य अकादेमी अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित नवीन चौधरी, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार झा, डॉ. राममोहन झा, रामदयाल महतो आदि ने भी विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बुचरू पासवान के आभार से हुआ। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. उदयकांत मिश्र, हरिकिशोर चौधरी, प्रो. चंद्रशेखर झा बूढ़ाभाइ आदि की सक्रिय सहभागिता रही। समारोह के दौरान पहला सम्मान साहित्य-साधिका लक्ष्मी सिंह ठाकुर को प्रदान किया गया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…