Home Featured जलसंकट को देखते हुए मेयर ने सभी वार्डो में तत्काल एक-एक समरसेबल लगाने का दिया आदेश।
May 14, 2019

जलसंकट को देखते हुए मेयर ने सभी वार्डो में तत्काल एक-एक समरसेबल लगाने का दिया आदेश।

दरभंगा: इनदिनों दरभंगा शहर सहित पूरे जिले में भीषण जलसंकट उतपन्न हो चुका है। सभी स्तर पर निपटने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में दरभंगा शहर में पेयजल के संकट को देखते हुए महापौर वैजयंती खेड़िया ने सभी वार्डों में तत्काल एक-एक समरसेबल पंप लगाने के आदेश निर्गत किए हैं। सशक्त स्थाई समिति की बैठक के पश्चात महापौर ने प्रति पंप 97 हजार 300 रुपये की स्वीकृति दी है। इसके अंतर्गत समरसेबल पंप ,लोहा का स्टैंड ,टंकी आदि की व्यवस्था की जाएगी। विदित हो कि दरभंगा शहर में पेयजल की संकट काफी गंभीर है । महापौर ने बताया की प्रथम चरण में प्रत्येक वार्ड में दरभंगा नगर निगम के फंड से एक- एक समरसेबल लगाए जा रहे हैं । पेयजल के संकट से उबरने के लिए और भी उपाय किए जाएंगे।
बैजयंती खेड़िया ने बताया कि नगर निगम के माध्यम से नगर विकास विभाग को दरभंगा शहर में पेयजल की आपूर्ति के लिए चार करोड़ की योजना स्वीकृति के लिए पूर्व में ही भेजी जा चुकी है जिसमें प्रत्येक वार्ड में तीन – तीन समरसेबल पंप लगना है। आदर्श आचार संहिता के समाप्त होते ही उसकी स्वीकृति भी विभाग से मिल जाएगी । महापौर ने भूगर्भीय जलस्तर के नीचे चले जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए आम जन से जल संरक्षण के प्रति गंभीर होने की अपील की। उन्होंने पानी के बर्बादी को सख्ती से रोकने का आग्रह भी आम नागरिकों से किया है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…