Home Featured महिला के गले का चेन झपट कर फरार हुए बाइकर्स गैंग के उच्चके।
May 15, 2019

महिला के गले का चेन झपट कर फरार हुए बाइकर्स गैंग के उच्चके।

देखिये महिला के बयान का वीडियो भी👆

दरभंगा: लूटपाट और गोलीबारी की घटनाएं जब दरभंगा में आम होती जा रही हैं तो भला बाइकर्स गैंग के उच्चके क्यों पीछे रहें। शायद इसी बढ़े हौसले के साथ बाइकर्स गैंग के उच्चके भी शहर में सक्रिय हो गए हैं। नगर थाने के जेपी चौक के पास बुधवार की शाम बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया। इस क्रम में महिला सड़क पर गिर गई। जिससे वह चोटिल हो गई। बावजूद, पीड़ित महिला काफी चिल्लाई। लेकिन, तब तक बाइकर्स गैंग के बदमाश खानकाह चौक की ओर फरार हो गए। पीड़िता सिधी वर्मा खानकाह चौक निवासी प्रो. राजेश रंजन वर्मा की पत्नी है। निजी स्कूल शिक्षिका सिधी वर्मा दरभंगा टावर से दवा खरीदकर पैदल अपने घर जा रही थी। जेपी चौक पर पहुंचते ही तेजी से बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और पीड़िता के गले से सोने की चेन झपट लिया। जब तक वह संभलती तब तक सड़क पर गिर चुकी थी। गले में जख्म होने और चोटिल होने के बाद भी वह तेजी से उठी और जोर-जोर से चिल्लाई। जब तक मदद के लिए आस-पास के लोग पहुंचते तब तक बाइक सवार बदमाश खानकाह चौक ओर तेजी से फरार हो गए। ग्लैमर बाइक पर सवार बदमाश काला चेकदार शर्ट पहने थे। सूचना पर उनके पति पहुंचे। नगर थाने के एएसआइ विजय कुमार सिंह भी दल-बल के साथ पहुंच गए। पुलिस सीसीटीवी को खंगालने में लगी है। इधर, पुलिस के पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि अब क्षेत्र में लोग सुरक्षित नहीं हैं। अपराधियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। 8 मई रात में पुअर होम के पास पंजाब नेशनल बैंक के कमतौल शाखा प्रबंधक लक्ष्मीसागर मोहल्ला निवासी अश्विनी कुमार झा से मारपीट कर बाइकर्स गैंग ने पुलिस का धौंस देकर लूटपाट की थी। 9 मई को विश्वविद्यालय थाने क्षेत्र के भंडार चौक के पास स्कूटी सवार दंपती को बाइकर्स गैंग ने लूटने का प्रयास किया। बताते हैं कि बदमाशों का जमावड़ा इन दिनों नगर थाने के टाउन हॉल से लेकर हरिबोल तालाब तक लगा रहा था। यहां सभी नशापान करते हैं।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…