Home Featured पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अभ्यावेदन पर पांचवीं कक्षा तक के वर्ग संचालन की दी गयी अनुमति!
May 16, 2019

पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अभ्यावेदन पर पांचवीं कक्षा तक के वर्ग संचालन की दी गयी अनुमति!

दरभंगा: भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी के अनुसार पहली से पांचवीं कक्षा तक केलिए बन्द किये गए वर्ग संचालन को पुनः 17 मई से संचालित करने की अनुमति सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को दे दी गयी है। इस सम्बन्ध में जारी आदेश के संदर्भ में बताया गया है कि पब्लिक स्कूल एसोसिएशन एवं अन्य से प्राप्त अभ्यावेदन के बाद यह निर्णय लिया गया है। आठवीं कक्षा तक वर्ग संचालन सुबह 6 से 10 बजे तक किया जाएगा। प्रातः 9:30 बजे बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध करवाते हुए 10 बजे छुट्टी दे दी जाएगी। साथ ही माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक का वर्ग संचालन पूर्ववत रहेगा।
इस संदर्भ में जारी आदेश पत्र में स्पष्ट रूप से बताया गया है बच्चों के स्वास्थ का पूर्ण ध्यान रखते हुए विद्यालय संचालन की जवाबदेही विद्यालय प्रधान की होगी।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…