Home Featured छात्रसंघ अध्यक्ष के बर्खास्तगी की माँग को लेकर आइसा का अनशन जारी
May 16, 2019

छात्रसंघ अध्यक्ष के बर्खास्तगी की माँग को लेकर आइसा का अनशन जारी

छात्र राजद और एआईएसएफ ने दिया समर्थन।

दरभंगा: फर्जी छात्र संघ अध्यक्ष को बर्खास्त करने, फर्जीवाड़ा करने वाले अधिकारी को बर्खास्त करने, पीजी 4th सेमेस्टर में परीक्षा में फीस बृद्धि वापस लेने सहित 10 सूत्री मांग को लेकर छात्र संगठन आइसा का गुरुवार को दूसरे दिन भी अनशन जारी रहा। अनशन पर सामाजिक विज्ञान संकाय के परिषद् सदस्य मयंक कुमार यादव और जंतु विज्ञान विभाग के छात्र राहुल राज मुख्य रूप से बैठे है।
अनशन स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, छात्र राजद जिला अध्यक्ष प्रवीण यादव, एआईएसएफ जिला अध्यक्ष शशि रंजन सिंह, एसएफआई के नीरज कुमार ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए आइसा राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने कहा कि आज अनशन का दूसरा दिन है। अनशनकरियो की हालत बिगड़ रही है और विवि प्रशासन संवेदनहीन बना हुआ हैं। उन्होंने कहा कि पूरा विवि प्रशासन फर्जी अध्यक्ष के समर्थन में खड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर विवि प्रशासन जल्द वार्ता नही करती है। तो आगे आंदोलन और उग्र होगा जिसको जिम्मेवारी विवि प्रशासन की होगी।
सभा को संबोधित करते हुए ए आई एस एफ के जिला सचिव शरद सिंह और छात्र राजद के जिला अध्यक्ष प्रवीण यादव ने कहा कि अनशनकारी से कुलपति का वार्ता ना करना उनके तानाशाही रवैया को दरसत है।
अनशन स्थल पर आइसा जिला सचिव विशाल माझी, आइसा जिला उपाध्यक्ष निशा कुमारी, रिद्धि रानी,अनिकेत रंजन,आमिर,मिर्तुंजय कुमार झा,प्रभाकर सिंह,राकेश रॉय,दिलीप यादव,मिर्तुंजय मृणाल,मनीष रॉय,अभिषेक कुमार, वरुण झा, मनीष,सैफ अली,रणधीर कुमार,प्रेम सिंघानिया सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…