Home Featured जल संकट को दूर करने हेतु कर्मी रहें तत्पर: डीएम।
May 18, 2019

जल संकट को दूर करने हेतु कर्मी रहें तत्पर: डीएम।

दरभंगा कार्यालय:जिलाधिकारी दरभंगा ने संबंधित सभी अधिकारीयों को वर्तमान जल संकट को दूर करने हेतु तत्पर रहने का निर्देश दिया है ।उन्होंने कहा की बहादुरपुर अंचल में जल संकट की ज्यादा शिकायतें मिल रही है ।.वहीं बेनीपुर, जाले , सिंघवाड़ा , हायाघाट, बहेड़ी ,मनीगाछी अंचलों मेँ भी कहीं कहीं जल संकट होने की शिकायतें मिल रही है ।इसलिये उक्त अंचलों में सर्वोच्च प्राथमिकता देकर वहां पानी की व्य्वश्था की जा रही है ।इस कार्य को सतत जारी रखने की जरूरत है ।डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पुरे प्रखंड में नियमित भ्रमण कर स्थति पर नजर रखने को कहा है ।वे कार्यालय प्रकोष्ठ में बीडीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरीय जल संकट हेतु किये जा रहें प्रयासों की समीक्षा कर रहें थे ।

नल जल योजना के तहत पाइप के जरिये घर घर पानी पहुंचाया जाना है ।नल जल योजना की समीक्षा में पाया गया की कुछ प्रखंडों में राशि रिलीज़ करने में शिथिलता बरती जा रही है ।डीएम ने इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सभी बीडीओ को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दिया गया है ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…