Home Featured डीएम के निर्देश पर जल नल योजना प्रगति पर, परंतु शिकायतों पर प्रखंड प्रशासन मौन।
May 18, 2019

डीएम के निर्देश पर जल नल योजना प्रगति पर, परंतु शिकायतों पर प्रखंड प्रशासन मौन।

दरभंगा: जिला पदाधिकारी के निर्देश के बाद बहादुरपुर प्रखंड के बाजितपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 और 10 में जल नल योजना का कार्य तेजी पकड़ा है। वहीं वार्ड संख्या 9 के वार्ड सदस्य भागलू दास का कहना है कि वार्ड 9 में लगभग 400 परिवार हैं एवं भौगोलिक क्षेत्र लंबा चौड़ा होने के कारण सभी घरों में जल नल योजना से पानी देना असंभव है उन्होंने कहा कि इस वार्ड में दो जल मीनार का निर्माण होना चाहिए जिससे सभी परिवारों को पानी मुहैया कराया जा सके, दो मीनार लगवाने के लिए उन्होंने लिखित शिकायत पंचायत सेवक को दिया है और 17 मई को प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलने बहादुरपुर प्रखंड भी गए लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी के नहीं रहने से मिल नहीं पाए । अभी तक लिखित शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं हुआ है। उनका कहना है कि चापाकल का पानी सूख गया है पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है लेकिन प्रखंड प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…